Breaking News
ऐसे बच्चे जो खेल हीं खेल में अकाल मृत्यु की गोद में समा जाते हैं , इस मौत का जिम्मेदार कौन है ? किसे कहें हम लापरवाह ! यह लापरवाही एक बहुत बड़ा सवाल छोड़ता है दुनियांभर के माता - पिता , परिवार व सिस्टम पर |
हम आपको जानकारी दे दें और दिखायेंगे दिल दहला देनेवाला यह विडियो जो सिर्फ दिल की धड़कने हीं तेज नहीं करता बल्कि कई दिनों तक किसी को सोने भी नही दिया होगा | आज भी जब आँखों के सामने ऐसे दृश्य गुजरते है तो दिल में एक आह ! सी उठती है और मन रो पड़ता है |
लिफ्ट में इस कदर उछल कूद करते बच्चे , मनमानी तरीको से खेल रहे हैं | इन तीनो बच्चो के साथ कोई बड़ा सदस्य या लिफ्टमैन नहीं | बच्चे बिलकुल स्वतंत्र मगर स्वतंत्रता आनेवाले पल में हीं कितना भयावह व घातक रूप लेगा , इन बच्चो को क्या पता , ये तो नादान है | इन्हें जरा भी ठेस लगती है तो ये अपनी माँ या बड़ो के गोद में चिपककर सिसकियाँ भरते हुए सो जाते हैं |
इस विडियो में आप देख सकते हैं - तीनो बच्चे लिफ्ट के अन्दर आते हैं और चौथी फ्लोर का बटन दबाते है जहाँ पहले से हीं लिफ्ट में छठे फ्लोर का बटन दबा हुआ है | लिफ्ट ऊपर की तरफ जा रहा है , बच्चे खेलने कूदने में व्यस्त है तभी लिफ्ट चौथे फ्लोर पर आकर रुक जाती है | लिफ्ट के रुकते हीं बच्चे बाहर निकलने के लिए शटर सरकाते हैं और दरवाजा खोलकर दो बच्चे बाहर निकल जाते हैं वहीं एक बच्चा शटर बंद करने में लगा है तभी झटके में बाहर का दरवाजा बंद होता है जिसके कारण बच्चा शटर और लिफ्ट के दरवाजा के बीच फंस जाता है |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे
दरवाजा बंद होने के कारण लिफ्ट छठे फ्लोर की तरफ बढ़ता है | अब इस दर्दनाक हादसे को देखिये बच्चे किस कदर लिफ्ट में चिपकते हुए अकाल मृत्यु की गोद में समा गया और इनके प्राण पखेरू उड़ गए | इस नन्ही सी जान और इतना दर्द जिसे समेटनेवाला कोई हाथ नहीं | कितना पीड़ा सहा होगा ! वह भी तनहा जब लिफ्ट इन्हें चांपते हुए ऊपर बढ़ा होगा | बच्चे का अब कोई अस्तित्व नजर नहीं आ रहा , लिफ्ट ऐसे दिख रहा है जैसे कुछ हुआ हीं नहीं |
इस विडियो को दिखाने का मतलब सिर्फ इतना है कि छोटी सी भूल कितना बड़ा खतरा आमंत्रित कर गया | बच्चा तो चला गया दुनियां से मगर हम दोष किसपर डाले ? क्या इसे हम माँ - पिता या परिवार की लापरवाही नहीं कहेंगे ! जिस नन्हे हाथ में एक बड़े की पकड़ होनी चाहिए वह दामन स्वतंत्र है | साथ हीं लिफ्ट में एक लिफ्टमैन को होना चाहिए था वह भी नदारत |
यह विडियो एक सीख व सबक है और अगाह व सचेत करने का एक दर्दभर दृश्य | ऐसे लोग जो अपार्टमेंट में रहते हैं या उनका वहां आनाजाना होता है जहाँ लिफ्ट लगा है तो वे सचेत रहें | यह मशीनी उपक्रम कुछ सुनेगा नहीं |
इस विडियो को X पर पोस्ट किया है तुषार राय ने 31 जुलाई 2024 की दोपहर 1:44 बजे | इन्होने बताया है कि यह घटना 30 जुलाई शाम 6:59 बजे की है | जबकि हम आपको बता दे कि यह विडियो 30 जुलाई 2024 की नहीं बल्कि यह घटना 28 नवम्बर 2020 मुंबई के धारावी की है | यह घटना 12 बजकर 43 मिनट पर घटित हुई खैर .......... !
मगर मेरे ख्याल से ऐसा न्यूज़ व घटना नया या पुराना नहीं होता | जागरूकता के ख्याल से इन्होने पोस्ट कर दिया | समय और साल इन्हें सत्य लिखना चाहिए था क्यूंकि देश की 140 करोड़ की जनता तो सब देखती / जानती है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर