Breaking News
साउथ इंडियन आइकॉन स्टार कहे जाने वाले "अल्लू अर्जुन" का सोशल मीडिया पर लिखे गए अपनी बेटी के सन्दर्भ में एक मैसेज बहुत हीं सुर्खियाँ बटोर रही है |
सबसे पहले पोस्ट किये गए तस्वीर को देखिये -
इस तस्वीर में उनकी बिटिया फूलो से "वेलकम नाना" लिखकर अपने पापा के स्वागत में खड़ी है |
बेटी का इस कदर लिखना अल्लू अर्जुन को काफी भावुक कर गया | उन्होंने इस तस्वीर को 29 जनवरी को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा - विदेश से 16 दिनों के बाद लौटने पर सबसे प्यारा स्वागत |
वैसे अपनी बिटिया को गोद में लिए मुस्कुराते हुए इस तस्वीर में दिखाई पड़ रहे है |
अल्लू अर्जुन अपने फिल्म के प्रोमोशन के लिए काफी दिनों से घर से बाहर है | इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है और लिख रहे है कि - अल्लू अर्जुन को भी घर लौटने के बाद सच में इस बात का एहसास हुआ होगा कि - बिटिया घर को स्वर्ग बना देती है |
इनकी फिल्म "पुष्पा द राइज" के पहले भाग ने सफलता को इस कदर छुआ की सोंच से कहीं ज्यादा कमाई हुई | इस फिल्म को बहुत सारी भाषाओं में प्रसारित किया गया है | फिल्म के प्रोमोशन से लेकर इसे सक्सेस करने तक कई पार्टियाँ की गई , जिसमे वह काफी व्यस्त थे | अब जाकर वह अपनी काम की दुनियां से बाहर निकलकर अपनी निजी जिंदगी में अपने घर वापस लौटे है और जो भी वक्त उनके हाथ में है , वे अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है |
यूँ तो कई अभिनेता के विषय में ऐसा कहा जाता है कि - वे परिवार पर समय खर्च नहीं करते | मगर अल्लू अर्जुन उन अभिनेताओं में से एक है जो अपनी प्रोफेशन लाइफ से समय निकालकर निजी जिंदगी को भी खुशियों से भर लेते है |
अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ वे काफी वक्त बिताते है | इनके दो प्यारे बच्चे है - अल्लू अरहा और अल्लू अयान |
इन्होने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा - मेरा सबसे प्यारा पास टाइम#alluarha
इनके विषय में एक बात और जो काफी सुर्खियाँ बटोर रही है , वह यह कि - मै वैसी फिल्म कभी नहीं करना चाहूँगा जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ देखने में संकोच महसूस हो हमें या उन्हें और काफी समय से बॉलीवुड निर्माता हमें फिल्म का ऑफर दे रहे है | उस वक्त हमारे पास समय नहीं था , मगर अब हिंदी निर्माताओं के लिए हमारे घर का द्वार सदैव खुला है |
छोटी छोटी बाते इंसान को बहुत हीं खुशियाँ दे जाती है और करीब आने का मौका भी | जैसे की इनकी बेटी अपने पापा के सोलह दिन की वापसी के बाद फर्स पर फूलों से "वेलकम नाना" लिख दिया | यह सिर्फ वेलकम नहीं था , इसमे बहुत हीं निर्मल भावना भरी थी जिसे महसूस किया जा सकता है | दुनियां की खुशियाँ अगर कहीं है तो बस यहीं है | .......... ( मनोरंजन जगत से :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर