Breaking News
जाकिर खान कॉमेडी का ऐसा बादशाह जो पहचान के मुहताज नहीं | दर्शक इन्हें YouTube व अमेजन प्राइम जैसे चर्चित OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखा हीं होगा | जाकिर की कॉमेडी कभी भी फूहड़ नहीं होती इन्हें साफ़ सुथरी कॉमेडी करनेवाला एक महान कलाकार कहा जा सकता है | ये स्टोरीटेलिंग वाली कॉमेडी करते हैं जो आदमी को हंसाते हंसाते रुला भी देता है |
कॉमेडी किंग कहे जानेवाले कपिल शर्मा की तुलना हम जाकिर खान की कॉमेडी से नहीं करेंगे क्यूंकि इनका अपना एक अलग अंदाज है और कपिल का अपना एक अलग अंदाज |
अब हर शनिवार और रविवार रात्री 9:30 बजे आपके सामने दस्तक देनेवाले है | कॉमेडी को बड़े हीं सुलझे व सरल शब्दों में अपनी बातो को बताकर हंसानेवाले अदाकार जाकिर खान | जी हाँ - 10 अगस्त से आरम्भ होनेवाला कॉमेडी टीवी शो "आपका अपना जाकिर" जिसे आप देख सकेंगे सोनी टेलीविजन पर उसी समय जिस वक्त आप द कपिल शर्मा शो देखा करते थे | यह 1 घंटे का शो हो सकता है आपको आनंद से भर दे |
मेकर्स ने बुधवार को इसका प्रोमो जारी किया है | इस प्रोमो में जाकिर खान कई मशहूर हस्तियों की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के पहले एपिसोड में यहीं हस्ती नजर आयेंगे जिसमे शामिल है बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक लाजवाब सुपरहिट फिल्म देनेवाले निर्माता करण जौहर | इनकी बात सुनकर भी कॉमेडी निकल आना स्वाभाविक है | साथ हीं इस प्रोमो में श्रद्धा कपूर नजर आई हैं और शादी में जरुर आना फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव |
तो सबसे पहले आप इस प्रोमो को देखिये -
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
लोग इस शो प्रोमो को देखकर जाकिर खान की तुलना कपिल शर्मा से कर रहे हैं | लोगो की उतार - चढ़ाव भरी बाते तो सामने आती हीं रहेंगी फिलहाल जो सामने है वो सामने है | हम तो यहीं कहेंगे - हर कालाकार का अपना एक अलग अंदाज व अदाएं होती है जिसमे वो अपना फैन फ्लोविंग बढ़ाते या घटाते है लेकिन किस्मत वाले वो होते हैं जिन्हें पूरी दुनियां मिल जाती है मगर यहाँ तो इस क्षेत्र में भीड़ इतनी लगी है कि हर नए चेहरे में कुछ ख़ास , कुछ अलग कॉमेडी आदमी को प्रभावित कर लुभाने पर मजबूर करता है जिनके विचार , लाइक के अंदाज अलग होते हैं जो एक्ट पर निर्भर करता है |
स्क्रीन पर ठहाको की गूंज संगीत शामिल कर देना कॉमेडी नहीं कहा जा सकता है | कॉमेडी तो वो होता है जो इंसान के अन्दर पहुंचकर उसे गुदगुदाकर हंसाने पर मजबूर कर दे | कॉमेडी को एक ऐसा टॉनिक कहा गया है जो जीवन में आनेवाली कई बीमारियों का सामना कर जड़ से खात्मा कर देता है |
स्वेता तिवारी , परेश गनात्रा , अभिनेता ऋतिक धनजानी और गोपाल दत्त भी नजर आनेवाले हैं |
आपको बता दे कि जाकिर खान "द कपिल शर्मा" शो में मेहमान के रूप में दस्तक दे चुके हैं और यह मंच उनको इतना याद किया कि मेजबानी करने पहुँच गए कॉमेडी शो लेकर | अब नए दौड़ में कॉमेडी की नई कहानियां दर्शको को कितना आनंद देती है ? यह तो आनेवाले कल पर निर्भर है | फिलहाल सोनी टीवी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की जगह जाकिर खान को खड़ा किया इसका बहुत बड़ा कारण जो दिखाई पड़ा वह यह है कि कपिल शर्मा शो को देखनेवाले करोड़ो दर्शक थे जिन्हें अब यह शो देखने को नहीं मिल रहा है |
इन दिनों कपिल शर्मा टीवी छोड़कर OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर अपना शो चला रहे हैं जहाँ देखने के लिए दर्शक को अलग से पैसे भरने पड़ते हैं जो हर दर्शक देना पसंद नहीं करते | ऐसे में सोनी टीवी ने कपिल की जगह जाकिर खान को सीधा मंच पर लाकर खड़ा कर दिया , लोगो को फिर से उसी अंदाज और कॉमेडी में आनंद पाने के लिए तो अब सोनी लिव पर हर शनिवार और रविवार रात्रि 9:30 बजे दर्शक इस कॉमेडी शो का लुफ्त उठा पायेंगे |
अगर टीवी और OTT प्लेटफ़ॉर्म को तुलनात्मक तरीके से देखा जाए तो धरले से चलनेवाली OTT प्लेटफ़ॉर्म "अमेज़न प्राइम और Netflix" से कहीं ज्यादा दर्शक टीवी और उसके Ott प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है | तो ऐसे में यह शो जाकिर खान के सफलता में कई सितारे जड़ देंगे मगर वहीं यह दौड़ चुनौती भरा भी है |
यह शो द कपिल शर्मा के तर्ज पर हीं बना दिखाई पड़नेवाला है जिसमे अन्य कलाकारों के जरिये कॉमेडी तो कभी फिल्म का प्रमोशन व हस्तियों का इंटरव्यू शामिल होगा और मंच के सामने दर्शकों की भीड़ नजर आनेवाली है |............ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर