Breaking News
उत्तरप्रदेश के बांदा में एक सनकी पिता ने अपनी बेटी को चाक़ू से गोदकर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार जारी है और डॉक्टरों का प्रयास है कि जल्द से जल्द लड़की को रिकवर कर लिया जाए |
यह घटना बांदा के सर्वोदय नगर की है जहाँ सब्जी में ज्यादा नमक पड़ने की वजह से पिता ने अपनी बेटी के सीने और कमर पर कई बार चाक़ू से वार कर दिया | चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे वहां पहुंचे और पुलिस को बुलाया जिसके बाद बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया |
DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि - घटना स्थल से पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है | लड़की की माँ की मौत पहले हीं हो चुकी है और वह घर में अपने पिता और 2 भाई के साथ रहती थी | पुलिस के अनुसार - आरोपी पिता मानसिक रूप से कमजोर है | जब वह खाने के लिए बैठा तो सब्जी में उसे ज्यादा नमक लगी जिसके बाद बेटी से बहश करना शुरू किया और आवेश में आकर उसने अपनी हीं बेटी के सीने और कमर पर चाकू से ताबरतोड़ हमला कर दिया |
यह घटना पहली नहीं है और न हीं शायद आखिरी ........... ! कुछ दिन पूर्व में हीं उत्तरप्रदेश में सब्जी अच्छी नहीं बनने के कारण पति ने पत्नी के ऊपर केरोसिन तेल डालकर जिन्दा जला दिया जहाँ उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर