Breaking News
सोशल मीडिया पर एक चूड़ी बेचने वाले सख्स की पिटाई होने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है , यह विडियो मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का है |
वायरल होता विडियो पर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की पैनी दृष्टि जब पड़ी तो उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल कर बैठे | कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर लिखा - एक चूड़ी बेचने वालो को घेर कर लतियाते ये दर्जनभर लोग अगर इतने हीं वीर है तो , जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे जोर दिखाए |
चूड़ी वाले की पिटाई का विडियो और कुमार विश्वास का ट्विट देखने के लिए टाइटल पर क्लिक करे :
आगे लिखा - आशा करता हूँ कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस आराजकता पर खामोश नहीं रहेंगे | बकोल कुमार विश्वास संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म मजहब के हो , देशद्रोही है , कानून सब पर लागू हो |
यह घटना 22 अगस्त रविवार रक्षाबंधन के दिन इंदौर का है | जिस त्यौहार पर खासकर चूड़ियाँ और राखी सड़कों के किनारे भी बिकते नजर आते हैं | इसी उम्मीद से एक व्यक्ति , जिसका नाम तसलीम है ने जमीन पर दूकान लगाकर चूड़ियाँ बेचने की उम्मीद में बैठ गया | तभी वहां कुछ लोग पहुँच गए और उसकी चूड़ियाँ फेंकने लगे | उन लोगों का कहना था कि -गैर समुदाय का होते हुए भी हिन्दू इलाके में चूड़ियाँ की बिक्री कर रहा है |
पहले तो तीन - चार लोग हीं उसकी पिटाई कर रहा था , परन्तु पिटाई देखने के लिए जब भीड़ इकट्ठी हुई , तो पिटाई करने वाले ने भीड़ से कहा कि - आपलोग भी इसकी पिटाई करे और भीड़ में खड़े लोगों ने भी वगैर सोंचे - समझे उसकी पिटाई शुरू कर दी | लात - घुसे से तो मारा हीं साथ थप्पड़ की भी बरसात हो गई |
इस घटना को किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया | जहाँ एक व्यक्ति भीड़ से कह रहा था कि - यहाँ मौजूद सभी लोग इसे एक - एक थप्पड़ मारे , तभी मुंबई बाजार के घटना का बदला लिया जा सकता है | इस तरह की हड़कत और स्थिति देख कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है | इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया और तहकीकात जारी है कि - आखिरकार इस दंगे को भरकाने वाले कौन लोग है और उनकी मंशा क्या थी ? मारपीट के संबंध में कोतवाली में केस दर्ज किया गया है |
प्रशासन ने कहा है कि - वायरल होते विडियो के अफवाह पर ध्यान न दे , आगे की करवाई की जा रही है | वहीं SP आशुतोष बागरी पूर्व ने कहा कि - वायरल विडियो की घटना वानगंगा थाने क्षेत्र का था | जिसमे एक युवक के साथ पिटाई होते नजर आ रही है | जिसमे फरियादी के शिकायत पर FIR दर्ज की जा चुकी है और आरोपियों को विडियो के जरिये पहचान की जा रही है | इस मामले में रात के 12:30 बजे अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज किया जा चूका है |
कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने इस घटना को लेकर शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा है और कलम चला दिए , कहा - यह विडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है | @ChouhanShivraj जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेचने वाले मुसलमान का सामान लूटकर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है | @narendramodi जी क्या यहीं भारत बनाना चाहते थे आप ? इन आतंकियों पर करवाई कब ?
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का ट्विट देकहने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि - पीड़ित लड़के से मेरी फोन पर बात हुई है | पीड़ित लड़के से जो भी सामान लूटा गया है , उसे मैं अपने पास से दूंगा | पुलिस मामले को लीपापोती करना चाहती है , तो लड़के के लिए क़ानूनी सहायता के लिए मै तैयार हूँ | हमारी टीम वहां पीड़ित के साथ है |
चूड़ी वाले को इन्साफ दिलाने के लिए कुमार विश्वास ने तो कलम चलाया हीं है | उनके बाद बहुत सारे लोगों ने आगे आने और इस मामले पर इन्साफ दिलाने की बात कही है |
कांग्रेस नेता जावेद असरफ खान ने भी कहा है कि - हम पीड़ित को न्याय दिलवाने की हर संभव कोशिश करेंगे |
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि - चूड़ी वाले ने अपना धर्म छिपाकर इस इलाके में चूड़ी बेच रहा था , विवाद इसलिए खड़ा हुआ | गृहमंत्री ने कहा कि - जिसकी पिटाई हुई है और जिसने उसे पिटा है , उनपर करवाई होगी | परन्तु वो अपना धर्म बदलकर क्यों व्यापार कर रहा था ? उसका आधार कार्ड देखा तो धर्म का पता चला | सही नाम , सही धर्म से उसे जहाँ घूमना है घुमे , जहाँ काम करना है करे , उसे कौन रोकता है !
अब इस बात और कारण पर सियासत तो गर्म हो चूका है और विपक्षीय पार्टी और आम नागरिकों के भी सवालों की प्रतिक्रिया भीड़ इकठ्ठा कर रही है | चूड़ी बेचने वाले तसलीम का आरोप है कि - लोगों ने पहले उससे उसकी जाति पूछी और फिर उसकी पिटाई करने लग गई | यह सारी बाते लोगों के सामने आ चुकी है , परन्तु इससे साफ़ जाहिर होता है कि - आज भी इस देश में ऐसे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी है , जो किसी को भी , किसी के कहने पर पिटाई आरम्भ कर देते हैं |
वहां की परिस्थिति / स्थिति जाने बिना एकतरफा निर्णय शायद सही नहीं और उचित भी नहीं | चूड़ी वाले मुस्लिम है , रक्षाबंधन के दिन वह व्यापार करने के लिए चूड़ी का दूकान लगाया था | सबसे पहले तो पूछने वाले की गलती थी कि - वह किस जाति और धर्म का है ? क्यूंकि हमारे भारत का संविधान और मजहब हमें नहीं सिखाता , किसी भी दुकानदार से उसकी जाती और उसकी मजहब पूछकर सामान ख़रीदा जाए और भारत देश में मजहब के बीच इलाके का बटवारा नहीं किया गया है | हमारे भारत में चार मजहब के लोग रहते है और सभी स्वतंत्र है , सही तरीके से व्यापार करने के लिए |
इन बातों से एक बात जाहिर होता है कि भीड़ से एक व्यक्ति ने जब लोगों से कहा कि - इसे एक - एक थप्पड़ मारे , तभी मुंबई बाजार की घटना का बदला लिया जा सकता है | यह शब्द सामान्य नहीं हो सकता ! इसके पीछे बहुत बड़ा रहस्य छुपा है और इस कारण से हीं उसने चूड़ी वाले की पिटाई आरम्भ कर दी | साथ हीं पिटाई करने वाले ने ये सोंचा भी नहीं और अपने बचाव में यह बातें कह दी कि - यह हिन्दू का इलाका है |
चलिए इस बात को हम मान भी लेते है ,लेकिन क्या उस इलाके में एक भी मुस्लिम नहीं रहते , या फिर उस रास्ते से जब कोई बसें या कोई वाहन उस रास्ते से गुजरता है , तो उस वाहन पर कोई मुस्लिम या अन्य मजहब के लोग नहीं बैठते ! यह ताकियानुसी विचारधारा वाले लोग हीं मजहबों के बीच लड़ाई की शुरुआत करके मीठी नींद सोते है | उन्हें नहीं मालुम , या फिर उनकी नासमझी है , तो वे इस बात को अच्छी तरह जान ले कि भारत में सिर्फ एक इंसानियत का मजहब है | इंसान बनकर कोई भी यहाँ कारोबार कर सकता है , रह सकता है | हिन्दू हीं दंगा पर उतर जाए , तो कानून उसके लिए भी आगे बढ़कर , उसके जानवर को निचोड़ देने की ताकत रखता है |
भारत में इस तरह का छेड़छाड़ और मजहबों को लेकर तनाव अच्छी बात नहीं | भारत वह बगिया है , जिसमे चारों मजहब के फूल खुशबू बिखेरते हैं | हम चारो ताकत मिलकर बहुत मजबूत है | इसलिए कहा गया है - मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना | तभी हमारे भारत के लिए यह शब्द यथार्थ पर सही उतरेगा - सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा , हमारा | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर