Breaking News
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने टोक्यो में दो खिलाड़ी को अनुशासन उलंघन के मामले में निलंबित कर दिया है | जिसमे एक है महिला पहलवान विनेश फोगाट और दूसरे हैं सोनम मलिक | इन दोनों खिलाड़ी को अनुचित बर्ताव करने पर नोटिस जारी किया गया है | इन दोनों खिलाडी को आगामी 16 अगस्त तक का समय दिया गया है | इन्हें अपना जवाब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को देना पड़ेगा कि - आखिरकार भारतीय खिलाडियों के प्रति उनकी यह बेरुखी और विपरीत नजरिया का मतलब क्या है ?
सोनम मलिक टोक्यो ओलंपिक में पेहले हीं राउंड में हार गई थी | फेडरेशन संघ के अधिकारी के अनुसार , विनेश फोगाट का व्यवहार सीनियर खिलाड़ी जैसा नहीं था | उनके इस अनुचित व्यवहार को देखते हुए उनसे जवाब माँगा गया है और सोनम मलिक ने टोक्यो के लिए पासपोर्ट फेडरेशन के ऑफिस में स्वयं लेने या परिवार के सदस्यों को भेजने के बजाय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ फेडरेशन इंडिया की एक अधिकारी को फोन करके पासपोर्ट को लेकर घर पहुंचाने का निर्देष दिया था |
विनेश फोगाट को यह भी बताना होगा कि - टोक्यो में भारतीय खिलाडियों के साथ खेलगाँव में रहने और उनके साथ ट्रेनिंग करने से क्यों माना किया ? उन्हें खेलगांव में भारतीय खिलाड़ी पहलवानों के साथ , जिसमे सीमा बिस्ला , सोनम मलिक , अंशु मलिक को रहना था | विनेश इनके साथ रहने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि - ये सभी भारत से आ रहे हैं , ऐसे में इनके साथ रहने से कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है | विनेश , टोक्यो आने से पूर्व हंगरी में थी और वहीं अपने निजी कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही थी और उन्हीं के टीम के साथ टोक्यो पहुंची | वहीं वाउट के दौरान ओलंपिक संघ की अधिकारी पार्टनर शिव नरेश की लोगो वाली पोशाक पहनकर न आना और उसकी जगह नाइकी की लोगो वाली ड्रेस पहनकर मैदान में उतरना जायज नहीं माना गया | साथ हीं उन्होंने हंगरी के पहलवानों के साथ हीं अपना ट्रेनिगं भी किया |
इक्तफाक की एक दिन जब भारतीय महिला पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करने का सेड्युल मिल गया ,तो उस दिन इन्होनें ट्रेनिंग हीं नहीं किया | इन सभी विपरीत बातों का जवाब उन्हें 16 अगस्त तक देना होगा | क्यूंकि एक भारतीय खिलाड़ी होने के बाद भी विनेश का भारतीय खिलाडियों के प्रति इस तरह का परहेज और अलग रहने की प्रवृति रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया संघ नजरअंदाज नहीं कर सकती |
विनेश फोगाट को मैडल का दावेदार माना जा रहा था , परन्तु इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमी फ़ाइनल तक का सफ़र पूरा नहीं कर पाई एवं क्वाटर फाइनल में हीं बाहर हो गई |
विनेश फोगाट को दुनियां के नंबर वन पहलवान के रूप में जाना जाता है | इन्हें महिलओं की 53 किलोग्राम वर्ग के क्वाटर फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा , इन्हें बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलाडजिंस्काया ने मात दी |
वहीं सोनम मलिक को 62 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल वर्ग के अपने पहले हीं मुकाबले में हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई | इनको मात देने वाली एशियाई चैम्पियनशिप की रजक पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया थी | जिन्होंने जीत का सेहरा अपने सर लिया |
अब उनकी लापरवाही और अनुशासनहीनता से स्थिति यहाँ तक पहुँच गया कि उन्हें निलंबित होना पड़ गया | वह किसी भी राष्ट्रीय व घरेलु रेसलिंग इवेंट में तब तक अपना प्रदर्शन नहीं कर सकती , जब तक की फेडरेशन उनके द्वारा दिए गए जवाब से अपनी बेरुखी मोड़ते हुए अपनी आखिरी फैसला नहीं सुना देते | संघ का कहना है कि - किसी भी खिलाड़ी में घमंड उत्पन्न नहीं होना चाहिए , फेडरेशन यह बर्दाश्त नहीं करेगी |
विनेश फोगाट , एशिया खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान है | ये वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली पहलवान बनी | विनेश फोगाट अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान है | ये 2014 में कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रौशन कर चूकी है |
इनका जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली में हुआ था | ये महावीर फोगाट की भतीजी और गीता एवं बबिता फोगाट की चचेरी बहन है | इनके चाचा महावीर सिंह फोगाट एक प्रसिद्द पहलवान और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता है |
कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने फोगाट परिवार पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई थी , जिसका नाम था "दंगल" और इस फिल्म ने पूरी दुनियां में नाम कमाई | आमिर खान ने इनके चाचा महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी | इनकी 3 बेटियां ओलंपिक में देश का प्रतिनिधत्व कर चूकी है |
विनेश फोगाट को भारत सरकार ने कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया है |
अब 16 अगस्त तक ये दोनों खिलाड़ी - विनेश फोगाट और सोनम मलिक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडियन को क्या जवाब दे पाती है , भारत को अपने सेलेब्रिटी के जवाब का इंतज़ार है | ...... ( खेल न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर