Breaking News
शनिवार को मुंबई के कमला कंपाउंड में 20 मंजिला इमारत में आग लग गई | यह इलाका ताड़देव इलाके में अवस्थिति है , जो भाटिया अस्पताल के पास का स्थान है |
सूचना के आधार पर - इस आग में 2 लोगो की मौत हो गई और 15 लोगो आग में झुलस गए है | सभी को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है | डॉक्टर के अनुसार अस्पताल में 4 झुलसे हुए लोगो को लाया गया था , जिसमे 2 की मौत हो चुकी है और 2 की हालत स्थिर है |
सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - अस्पताल ने मरीजों को लेने से मना भी किया | आखिर उन्होंने ऐसा क्यूँ किया ? इसकी खबर BMC कमिश्नर को भी दिया जाएगा |
जले हुए 15 लोगो में 3 को ICU में भर्ती कराया गया है |
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है | आग शनिवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर लगी | इस आग को लेवल 3 नाम दिया जा सकता है | बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर आग लगने की शुरुआत हुई और धीरे - धीरे आग बेकाबू होता गया |
दमकल की 13 गाड़ियाँ वहां सहयोग के लिए पहुंची और आग पर काबू पाया गया | आग लगने से चारो तरफ धुएं बिखर गए , जिससे राहतकर्मियों को अन्दर जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा | फिर भी घायलों को अस्पताल पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई |
वहां की मेयर किशोरी पेड्नेकर लोगो को अस्पताल पहुँचाने और आग पर काबू पाने में अपना भरपूर सहयोग दिया और आसपास के हॉस्पिटल में उनके लिए पूरी व्यवस्था करने के लिए कहा - ताकि जले हुए लोगो की इलाज में किसी तरह का कमी उत्पन्न न हो |
अनुमान लगाया जा रहा है कि - आग शॉट शर्किट के कारण लगी | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर