Breaking News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अहम फैसले - जिसमें जनता को लाभ मिलेगा व खतरे से भी बचाव होगा | सुरक्षा की दृष्टि से अब देश में सिर्फ ब्रांडेड हेलमेट की बिक्री होगी | साथ में FAME || नीति के संशोधन के बाद , इलेक्ट्रिक के दो पहिया वाहन पर , अब अधिक सब्सिडी मिल रही हैं | इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में सोंच से परे गिरावट आई है , क्योंकि इस वाहन पर ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है |
केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय , जिसमें सस्ते में उपभोक्ता वाहन खरीद सकते हैं वहीं ब्रांडेड हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने पर खतरों से बचाव बना रहेगा और लोग सुरक्षित सफ़र कर पायेंगे | इसलिए मोदी सरकार द्वारा यह दोनों अहम फैसला लिया गया है , जो जनहित में जारी है | प्रधानमंत्री ने आगे बढ़कर मोदी 2.0 लगातार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए , अपना कदम उठा रही है |
करीब 2 वर्ष पूर्व , इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी की राशि जो 12% थी , घटाकर 5% कर दी गई | अब केंद्र सरकार FAME || नीति संशोधन कर , इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर सब्सिडी 10 हजार प्रति KWH की जगह परिवर्तन कर अब 15 हजार प्रति KWH तक होने से FAME || निति संशोधन के अंतर्गत वाहन तेजी से सस्ती होती जा रही है | अब इससे जुड़ी TVS मोटर कंपनी , हीरो इलेक्ट्रिक , एथर , रेवोल्ट मोटर्स और ओकिनावा शामिल है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2021 से , भारत में नए संशोधन के बाद , लोकल क्वालिटी का हेलमेट पर अंकुश लगाया है | अब सिर्फ ब्रांडेड क्वालिटी के ही हेलमेट बाजार में बिकेंगे , जिस पर ISI का मार्का लगा होगा | जिस हेलमेट पर ISI मार्का लेवल नहीं लगा होगा , उसे गैरकानूनी माना जाएगा |
इसलिए 1 जून 2021 से हल्का मजबूत और गुणवत्ता से भरपूर ब्रांडेड हेलमेट , जिस पर ISI मार्का लगा होगा , बिक्री के लिए , नया कानून लागू कर दिया गया है | अब देश में उन सभी हेलमेट की बिक्री बंद हो चुकी है , जिस पर भारतीय मानक ब्यूरो का शार्ट चिन्ह ISI मार्का नहीं लगा है | सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि 1 जून 2021 के बाद अन्य हेलमेट की बिक्री पर रोक लगा दिया जा चुका है | बावजूद , ऐसे हेलमेट बनाने , बिक्री स्टोरेज , या आयात - निर्यात करते हुए पाए गए तो , उन पर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और इस नियम को तोड़ा गया तो , 1 साल तक की , जेल की सजा भी हो सकती है |
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा , देश में नया कानून लागू किया गया है , जिसके तहत उन सभी हेलमेट की बिक्री बंद हो चुकी है जिस पर ISI का मार्का नहीं लगा है | यह संशोधन उपभोक्ता के लिए , जनहित में जारी किया गया है |
ऐसे लोग , अभी से सतर्क हो जाए | चूकी इस नियम को लागु हुए , 1 महिना पुरे होने जा रहे है | कहीं ऐसा न ही की आप अनभिज्ञता में अपने दूकान में बची हुई हेलमेट की बिक्री सस्ते में बेचकर उक्रिम होना चाहे ! तो याद रहे - सरकार के नियम के विरुद्ध चलने पर भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है | तो गाड़ी चलाने वाले और बेचने वाले , दोनों के लिए यह नियम लागु है | इसलिए सतर्क रहे , सुरक्षित रहे | जिंदगी न मिलेगी दूबारा , इसलिए सुरक्षा के ख्याल से हल्का , मजबूत और ISI मार्का लगा हेलमेट , बेचिए / पहनिए और सुरक्षित रहिये |
इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा कितने सस्ते हुए वाहन :-
Hero Electric ..... 8,040 रुपये तक
TVS .......... 11,250 "
Ather .......... 14,500 "
Okinawa ......... 17,900 "
Revolt ......... 28,200 रुपये तक सस्ते हुए | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर