Breaking News
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री "आकांक्षा दूबे" ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आज हीं इनका एक विडियो भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ जिसका बोल है " ये आरा कभी हारा नहीं" | रिलीज के पूर्व रात्री में जिंदगी समाप्त करने की बातें उनके परिवार , फैन्स , समाज व देश को चकित कर गया |
कई सवाल सोंचने पर मजबूर कर रहा है हरेक मन को - 25 वर्ष की उम्र में वे अपने परिवार को तमाम उम्र के लिए जो जख्म दिया उस जख्म का इलाज नहीं | इसलिए लोग मोह - माया के बंधन से कोसो दूर होते दिख रहे हैं | आज एक बार फिर एक बेटी आकांक्षा दूबे ने अपने परिवार को जख्मी कर दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं |
इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया , धन कमाया साथ में जन भी | आखिर ऐसा क्या हुआ कि बुलंदी पर पहुँचने से पहले हीं वे हार मान गई | मौत एक लाचारी बनी और मजबूरन मौत को गले लगाना हीं समस्या का समाधान बना |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर जो विडियो डाला आप उसे देख सकते हैं | इस ठुमके को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इसके बाद ये ठुमका दूबारा देखने को नहीं मिलेगा और उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था ?
बनारस के सारनाथ बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित होटल सुमेंद्रा के कमरा नंबर 105 में वे मृत पाई गई | बनारस में हीं वे फिल्म "नायक" की शूटिंग कर रही थीं | इस फिल्म के अभिनेता थे अखिलेश वर्मा , संजय पाण्डेय भी अहम् भूमिका में शामिल थे | फिल्म नायक की लीड अभिनेत्री आकांक्षा दूबे ने शूटिंग के बीच में हीं आत्महत्या कर मेकर्स सहित पुरे टीम को सदमे में डाल दिया | बहुत मुश्किल से निर्माता एक फिल्म के लिए रकम जुटाते हैं ताकि उससे अच्छी अर्निंग आ सके | इन कलाकारों के नखरे भी वे उठाते हैं | अधिकांश जगह ये देखा गया है - अगर कुछ वर्ष पूर्व के फिल्म का पन्ना पलटा जाए तो फिल्म में लगी रकम को नजरअंदाज कर कलाकार आत्महत्या कर पूरी टीम को कुछ दौर के लिए रोक देते हैं जो सरासर एक बईमानी है , स्वयं के लिए , परिवार और टीम के लिए भी |
फिल्म के माध्यम से ये कलाकार लोगो को नई जिंदगी जीने की प्रेरणा देते हैं और दूसरी तरफ स्वयं हार जाते हैं | आज आकांक्षा दूबे की मृत्यु ने कई सवाल को अंकित कर दिया जो काफी दुखदाई है |
ये उत्तरप्रदेश के भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र में पारसीपुर की रहने वाली थी |
वीरो के वीर , कसम पैदा करने वालो की 2 जैसी फिल्मो में काम कर अपनी आदाकारी से फैन्स बनाई | आकांक्षा दूबे का टिक टोक विडियो और एक्टिंग चर्चा का विषय था | बचपन से उन्हें इसी क्षेत्र में आने की ललक थी जिसमे उन्के परिवार ने अपनी सहमती जताते हुए भरपूर साथ दिया | उनके माता - पिता की चाहत थी वे IAS बने मगर बेटी का श्रृंगार डांस बना |
आकांक्षा दूबे की पढ़ाई भी मुंबई में हीं हुई | आकांक्षा दूबे देखने में बहुत हीं खुबसूरत थी , ऐसे चेहरे पर मेकअप की कोई जरूरत नहीं पड़ती | ईश्वर ने इन्हें सबकुछ दिया बस कमी रह गई तो सिर्फ इतना काश कि अँधेरे को चीरकर वे रौशनी में कदम डाल पाती | यही हौसला कम पड़ गया शायद !
उनके चाहने वाले बहुत दुःख के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं | आंसू आँखों में नहीं समा रहा |
रिपोर्टर