Breaking News
सुनील ग्रोवर बॉलीवुड का एक जाना पहचाना सा नाम व चेहरा है जो पिछले कई वर्षो में अपनी अभिनय क्षमता की जादू से करोड़ो लोगो का दिल जीतकर वहां अपना घर बना लिया | मनोरंजन की दुनिया का शहजादा जिन्होंने कभी रोते को हंसाया तो कभी रूठे को मनाया "द कपिल शर्मा शो" में डॉक्टर गुलाठी व गुत्थी बने अपने किरदार में स्वयं भी हँसे और लोगो को भी हंसाया | इनके दिल की छवि साफ - सुथरी है शायद ! देखकर तो ऐसा हीं लगता है |
पिछले वर्ष फ़रवरी में इन्हें हार्ट अटैक आया था | यह सुन लोगो का भी दिल तेजी से धड़क उठा था फिर इनकी बाईपास सर्जरी हुई | हर सेलिब्रेटी कहीं न कहीं किसी न किसी के दिलो में निवास करते है , कोई ज्यादा तो कोई कम |
इनदिनों सुनील ग्रोवर "ही मैन" धर्मेन्द्र के पदचिन्हों पर शायद चल रहे हैं | धर्मेन्द्र सब्जी उगा रहे हैं वहीं सुनील ग्रोवर आलू - प्याज बेच रहे हैं | उनका यह अंदाज काफी दिलो को भा रहा है या फिर शायद लोकप्रियता बटोरने का एक नया तरीका हो ! मगर इन्हें आलू - प्याज बेचते हुए देखकर भी लोगो को बड़ा मजा व आनंद आ रहा है खास तब जब ये आम लोगो से उन्हीं आदाओं में मुस्कुराकर बाते करते पाए गये जिस आदाओं को लोग उन्हें टीवी शो के दौरान देखा करते थे |
देश में बहुत सारे ऐसे फैंस हैं जो अपने सेलिब्रेटी को करीब से देखना चाहते है तो अब यह मौका उनके सामने है | आखिर क्या कारण है कि वे आलू - प्याज बेचना शुरू कर दिए ? ऐसे में तो या तो सब्जियों की दाम बढ़ जायेगी या फिर लोग फ्री में मांगना शुरू कर देंगे और ऐसा हो भी रहा है | वहीं कभी - कभी तो लोग उन्हें आलू - प्याज के साथ धनिया और मिर्चा आम सब्जी वालो की तरह फ्री में देने की बाते भी कर रहे हैं |
फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर , क्या किसी फिल्म या टीवी की शूटिंग के दौरान ऐसा कर रहे हैं या फिर उनके मन में कुछ और चल रहा है | हकीकत क्या है ? अभी कुछ कहा नहीं जा सकता परन्तु उनके इन्स्टाग्राम पर इससे पूर्व दूध बेचते हुए तस्वीरें भी देखी गई |
आम लोगो से बाते करते पाए जाने वाले सुनील ग्रोवर को कुछ यूजर्स ने कुछ मीठी व खट्टी बातें भी लिख दी | कुछ ने लिखा - इस लुक में सब्जी बेचेंगे तो करोड़पति बन जायेंगे और शायद यह सच भी है ! किसी ने उन्हें लाजवाब की उपाधि समर्पित किया |
वहीं अर्जुन बिजलानी ने लिखा - पैंट तो बेलेनसियागा की लग रही है , वो कितने की देते हो भाई ?
इन्होने आलू - प्याज बेचते हुए अपनी तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा "हमारी अटरिया" | इस अटरिया पर सब्जी बेचते सुनील ग्रोवर देश के वाद - विवाद से कोसो दूर अपनी मुस्कराहट बिखेरकर लोगो को कुछ पल हंसाने का दौर आरम्भ कर दिया है | विवादों से अलग इनके सब्जी बेचने के स्टाइल में तो लोग शांति को हीं चुनेंगे और इन्ही की तरह जिंदगी जीना भी पसंद करेंगे और आरम्भ भी |
कुछ दिन पहले फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने लोगो से अनुरोध किया था - फिल्म को बाईकाट न करें |
फ़िल्में हीं ऐसी बन रही है तो पब्लिक क्या करे ?
फिल्म देखने से बेहतर तो सुनील ग्रोवर की अदाएं हैं जो लोग देखना पसंद कर रहे हैं | अगर सेलिब्रेटी सब्जी बेचना आरम्भ कर दे तो खाने का टेस्ट भी कई गुना और बढ़ जाएगा शायद ! ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर