Breaking News
बस स्टैंड पर खड़ी लड़की के पास जाकर पप्पू बोला :- जानेमन ......... क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? मै , तुम्हे अपना पत्नी बनाना चाहता हूँ |
लड़की :- एक जोरदार चाटा मारती हुई :- क्या तूने सूरत देखी है ?
पप्पू :- नहीं मैडम ........ गुजरात में बस अहमदाबाद देखी है | तुम कहो तो तुम्हारे साथ सूरत भी देख लूंगा |
घर पहुँचते हीं CA साहब से पत्नी ने पूछा :- ये महंगाई दर क्या होता है ? सुबह से न्यूज़ वाले दिखा रहे हैं |
CA साहब :- मै आसान भाषा में समझाता हूँ ताकि तुम्हें समझ में आ जाये |
पहेल तुम्हारी आयु 22 वर्ष , कमर 28 और वजन 42 KG था |
अब तुम्हारी उम्र 45 वर्ष , कमर 38 और वजन 75 KG है |
अब तुम्हारे पास पहले से सबकुछ ज्यादा है फिर भी तुम्हारी वैल्यू कम है ........ इसी को महंगाई दर कहा जाता है |
डिनर पर जा रहे कपल ने मोबाइल से अपनी फोटो निकाली तभी पत्नी बोल पड़ी :- अगर मै मर गई तो तुम क्या करोगे ?
पति :- मै भी मर जाऊँगा |
पत्नी :- अरे वाह आप मुझसे इतना प्यार करते हैं |
पति :- हाँ बेबी ...... कभी - कभी ज्यादा ख़ुशी भी जानलेवा हो जाती है |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित )
रिपोर्टर