Breaking News
मुकेश अम्बानी ने जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया , अब यह कमान इनके पुत्र संभालेंगे |
सोमवार को मुकेश अम्बानी ने जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देते हुए अपने पुत्र आकाश अम्बानी को इस पद पर नियुक्त किया है |आकाश अम्बानी इस पद से पूर्व बोर्ड में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे थे | इस रिक्त पद को अब पंकज मोहन पवार संभालेंगे |
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की मीटिंग 27 जून को हुई थी जिसमे कंपनी के रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को भी बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर मंजूरी दी है | अब इस पद का कार्यभार 27 जून 2022 से पांच सालो के लिए इनके अधीन होगा |
जानकारी के आधार पर 4G इकोसिस्टम को खड़ा करने व विस्तृत करने का श्रेय आकाश अम्बानी को जाता है | मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान ने आकाश अम्बानी को यह पद सौपे जाने पर हर्ष जताते हुए इस कदम को एक सफल दौर बताया है | उन्होंने कहा है कि - कंपनी के IPO के प्लान के तहत उठाया गया यह उपयुक्त और सराहनीय कदम है |
2020 की बात करे तो दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनी ने जियो में अपना निवेश कर उनके साथ हाथ मिलाया | आकाश अम्बानी इस वैश्विक निवेश को भारत लाने में काफी दिमागी मेहनत की थी |
2016 में जियो लॉन्च हुआ था और तब भारत में कई बड़ी कंपनी पीक पर रहने के बाद भी यूजर्स को एक मिनट कॉल के लिए 58 पैसे चुकाने पड़ते थे तो कहीं 60 पैसे | इसलिए उन्होंने उपभोक्ता का बोन पकड़ लिया और अनलिमिटेड डाटा हाई क्वालिटी कालिंग के साथ सर्विस देते हुए कम कीमत में आगे बढ़ा दिया |
1500 के जियो मोबाइल सेट में 6 महीने का फ्री कॉलिंग और नेट उपभोक्ता के सामने बढ़ा दिया जिसमे लोग टूट पड़े और सेट बाजार से देखते हीं देखते छू मंतर हो गया | आज भी उस सेट में 99 का रिचार्ज डालकर लोग लाभ उठाते है |
अन्य कंपनी भी अपना प्लान बदलने पर मजबूर हो गई जिसमे Airtel , Idea , Vodafone आदि शामिल है |
ये अलग बात है कि उस वक्त कम आमदनी वाले लोग अपने घर के मोबाइल में 10 रुपये रखकर भी बाते कर लिया करते थे | एक फायदा और था कि उन्हें पैसो की कीमत मालूम था तो बाते कम होती थी | परन्तु अब तो बातो का सिलसिला भी अनलिमिटेड हो गया जिससे पैसे का कीमत भी कम होता जा रहा है और 10 रुपये का रिचार्ज बाजार से उठ गया | अब 100 रुपये हो तो अपने मोबाइल की कालिंग सेवा बनाई जा सकती है , खैर ....... | यह तो बिजनेश को आगे बढ़ाने का अपना अपना तरीका है | अब तो लोग भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए दिन - रात दौड़ लगा रहे है |
आकाश अम्बानी 2014 से अपनी इस पुश्तैनी बिजनेस को आगे बढ़ाने की तरफ रुख मोड़ा और इस बोर्ड में शामिल हुए | आपको इस पद के लिए ढेरों शुभकामनाएं | आज की तारीख में जियो का दौर विश्व के बड़े बड़े टेलिकॉम कंपनी के टक्कर में खड़ा है | आपका पद ऐसे हीं बरकरार रहे , देश के लिए यह सुखद सन्देश है | ............ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर