Breaking News
एक कहावत है - चुल्लू भर कहीं पानी मिले तो डूब जाओ |
टीवी कलाकार श्वेता तिवारी के लिए शायद यहीं कहावत उपयुक्त होगा | न जाने किस संस्कार में ये महिला पली और बड़ी हुई कि अपनी भारतीय संस्कृति को नंगा करते हुए वक्त नहीं लगा और ईश्वर की भी निंदा कर बैठी |
पैसे की गर्मी क्या ऐसे उबलती है ? कि स्वयं की पल्लू का खिंचाव भी पता न चले | इनका साइज कितना भारी या हल्का है , यह खुद हीं खुद का नुमाइश कर बैठी | चलिए स्वयं पर आपका अधिकार है | वैसे भी आपके कपड़े पहनने के सलीके से सभी वाकिफ है | मगर देवी - देवताओं या संस्कृति और मजहब को लेकर गलत कदम बढ़ाया तो लोग इस अपराध को क्षमा नहीं करेंगे |
भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा पर संस्कृति बचाव मंच ने श्वेता तिवारी की तस्वीर का प्रदर्शन कर उनकी तस्वीरों को जलाया | गुस्सा इतना कि - गर श्वेता तिवारी वहां मिल जाती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता | इस मंच के अध्यक्ष चन्द्र शेखर तिवारी ने कहा है कि - श्वेता तिवारी ने जिस तरह से भगवान का अपमान करके अनर्गल बयानबाजी की है , तो हम इस वेब सीरिज की शूटिंग हम भोपाल में नहीं होने देंगे |
उन्होंने गृहमंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा से निवेदन किया है कि - इनके खिलाफ वह दंडदात्मक कारवाई करें | गुस्सा इतना फूटा कि उन्होंने गृहमंत्री से यह भी आग्रह किया कि - इस वेब सीरिज की शूटिंग की अनुमति भोपाल में न दी जाए | उन्होंने आगे कहा - देवी देवताओं के अपमान करने का ठेका फिल्म डायरेक्टर , हीरो - हिरोइन ने ले रखा है | मगर हिन्दू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा | श्वेता तिवारी को अपनी इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए |
भोपाल में मनीष हरिशंकर की वेब सीरिज "शो स्टॉपर्स" की शूटिंग चल रही है |जिसमे श्वेता तिवारी , रोहित रॉय , कवलजीत , सुरमराज जैन आदि सभी भोपाल में मौजूद है | प्रोमोशन का जब इवेंट हुआ , तो श्वेता तिवारी ने अकड़कर हंसते हुए आपत्तिजनक कमेन्ट पेश किया | कमेन्ट था - मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे है | यह कमेन्ट मजाकिया अंदाज में श्वेता तिवारी ने कह दिया | मगर जरा भी सोंचा नहीं कि - उनकी जुबान ने किस तरह का कमेन्ट पास किया है | मगर आज की तारीख में ऐसे कलाकार से उम्मीद भी क्या की जा सकती है ! जो शर्म , शालीनता और संस्कृति को बेचकर रोटी चबा रही है | इनके बच्चे पर तो और भी बुरा असर पड़ने वाला है |
श्वेता तिवारी की इसी बात पर बवाल खड़ा हुआ और गृहमंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश जारी किया है |
गृहमंत्री ने गुरुवार को कहा कि - मैंने विडियो देखा , सुना है और मै इस ब्यान की निंदा करता हूँ |
कमिश्नर महोदय मामले की जाँच कर रहे है और श्वेता तिवारी पर करवाई के लिए कदम बढ़ाए जायेंगे | अब चलते - चलते हम देश की तरफ से श्वेता तिवारी के लिए इतना कहेंगे कि - आपके ब्रा की साइज भगवान क्या लेंगे ? आपके हर अंग की साइज भगवान के द्वारा हीं फीट किया गया है | फिर भी आपका नादान मन इस राज को समझ नहीं सका | क्यूंकि आपकी समझदारी तो सिर्फ .......... ! ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर