Breaking News
क्लास में शिक्षक ने गुड्डू से पूछा :- नौ सौ चूहा खाकर बिल्ली .............. को चली | इस वाक्य में खाली जगह को भरो ?
गुड्डू :- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे - धीरे चली |
शिक्षक :- तुम मुझसे मजाक कर रहे हो ....... अभी मै तुम्हे बताता हूँ |
गुड्डू :- सॉरी सर , वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए बोल दिया वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चल तो क्या हिल भी नहीं सकती | वो बिल्ली जरुर मर गई होगी सर !
दफ्तर से घर पहुँचते हीं पत्नी , पति से बोल पड़ी :- तुम मुझे ऐसे दो बात बोलो जिसमे एक को सुनकर मै खुश हो जाऊं और दूसरे को सुनकर नाराज |
पति :- पहली बात - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात - लानत है ऐसी जिंदगी पर |
पत्नी :- अजी सुनते हो ......... आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है , उसे रोकिये जल्दी |
पति :- मै क्यूँ रोकूँ , साले ने मुझे रोका था क्या ?
पिता :- बेटा भोलू , बताओ "आई लव यू" का आविष्कार किस देश में हुआ ?
भोलू :- चीन में
पिता :- वो कैसे ?
भोलू :- इसमे सारे चाइनीज गुण है | इसमें न कोई गारंटी है न वारंटी , चले तो चाँद तक न चले तो शाम तक |
पुत्र की बात सुनकर पिता ने भोलू की जबरदस्त कुटाई कर दी |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर