Breaking News
कल 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है जिसमे राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटें शामिल है |
दिल्ली की उत्तरपूर्वी सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी और इंडिया गठबंधन के खेमे से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार दोनों आमने - सामने हैं | इस बीच चुनावी सियासी पाड़ा बेहद गर्म नजर आ रहा है , यह सीट दिल्ली का हॉट सीट है | देखना है जीत किसकी होती है | इनदिनों कन्हैया कुमार के भाषण में लोगो का ज्यादा दिलचस्पी है |
कन्हैया कुमार में किसी भी बातो को या फिर विषय वस्तु को देखते हुए जनता के बीच भाव प्रगट करने का एक अलग हीं अनोखा अंदाज है जिससे लोग उनकी तरफ खींचे चले आते हैं | वहीं मनोज तिवारी उतना हीं माहिर है और अपना बना बनाया क्षेत्र छोड़ना पसंद नहीं करेंगे इसलिए पूरी ताकत इस क्षेत्र में ये दोनों प्रत्याशी लगा रहे हैं | 4 जून को नतीजा सामने आने पर इनकी बातो का असर देश के सामने नजर आएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है |
खैर ...... मतदान को लेकर दिल्ली में इनदिनों शराब की सभी दुकानें बंद कर दी गई है वहीं DMRC ने दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव का एलान किया | DMRC की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 25 मई को सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से आरम्भ होगा और सभी लाइनों पर सेवाएं 30 मिनट के अन्तराल पर चलेगी | 6 बजे के बाद सामान्य मेट्रो सेवाएं चलती रहेगी | वहीं DTC बसें भी सुबह 4 बजे से अपनी सेवा देगी |
25 मई को मतदान होना है | ऐसे राज्यों में संध्या 23 मई से हीं चुनाव प्रसार व शोर थम गया | 58 सीटों पर वोट डाली जायेगी | चुनाव के इस चरण में कुल 889 उम्मीदवारों की किस्मत का ताला 4 जून को खुलेगा और खुशियों की बौछारे रहेगी तो कितनों की शाम फीका भी रहेगा | मतदान सुबह 7 बजे से आरम्भ होगा और संध्या 6 बजे समापन | बिहार और उड़ीसा के कुछ विधानसभा क्षेत्र में समय का बदलाव किया गया है | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर