Breaking News
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े की टीम पर मुंबई के मानखुर्द में गुरुवार की रात जानलेवा हमला हुआ , जिसमे 5 लोग घायल हो गए |
विदेशी ड्रग्स माफिया की सूची मिलने के बाद , NCB टीम उन माफिया को पकड़ने के लिए वहां पहुंची थी | तो वहां एकांत जगह था और झाड़ियाँ भी थी | चूकि वह समुंदरी इलाका है , इसलिए वहां एकांत पाकर ड्रग्स माफियाओं ने NCB की टीम पर हीं हमला बोल दिया | हमला ऐसा था कि - कुछ के हाथ में धारदार हथियार थे और कुछ के हाथ में पत्थर के टुकड़े |
सूचना के आधार पर - NCB के जोर्नल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि - उस दौरान संघर्ष में 5 सदस्य घायल हो गए | घायल होने के बावजूद यह टीम 1 करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन , मेफेड्रोन ड्रग्स और कोकीन जब्त करने और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे | यह सभी विदेशी ड्रग्स माफिया है | समीर वानखेड़े की टीम ने अपनी इच्छा शक्ति व बुद्धिमानी से जीत का जो रंग दिखाया और दिखाती रही है | इसलिए हमारे पूर्वजों को अपनों बच्चों पर भरोषा था , जब वह आजादी के वक्त लड़ते - लड़ते शहीद होते वक्त बोल पड़े थे और उसी दर्द को लिखने वालो ने शायराना अंदाज में लिखा - खुश रहना देश के प्यारो , अब हम तो सफ़र करते हैं और उनपर भरोषा कर अपनी जिम्मेदारी छोड़ गए |
इन दिनों NCB टीम के लोगों ने कई छोटे - बड़े ड्रग्स माफिया को पकड़ा है , जिससे माफिया टीम ढीला पड़ता हुआ जान पड़ रहा था | जिसकी कड़ी फिर से मजबूत करने के उद्देश्य से विदेशी ड्रग्स माफियाओं ने कदम बढ़ाया है | जिसको NCB द्वारा हरसंभव जकड़ने का प्रयास किया जा रहा है | अब ड्रग्स मगियाओं की टीम NCB से कोप्त और स्वयं से हतोत्साहित होती हुई नजर आ रही है | तभी मानखुर्द में माफियाओं ने इनपर हमला बोला , यह जानते हुए भी कि वे पकड़े जायेंगे |
महीने भर की बात करे , तो NCB टीम पर ड्रग्स सप्लायरों द्वारा कई हमले किये गए हैं , परन्तु वह हमला कामयाबी में बदला है और बदलता हीं रहेगा | हमारा भारत इनके जैसे वीर सपूतों के हाथ में आज सुरक्षित है और इसी दौर के लिए हमारा दिल बाग़ - बाग़ हो उठता है , यह सुनकर कि - "हम लाये है तूफ़ान से किश्ती निकाल के , इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के" | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी . कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ भी पढ़ने के लिए नीचे टाइटल पर क्लिक करे :-
गोरखपुर में दो लड़की ने आपस में शादी कर , लिंग परिवर्तन का निर्णय लिया |
रिपोर्टर