Breaking News
सिद्धार्थ पिठानी एक ऐसा नाम है , जो 2020 से काफी चर्चा में रहा | ये वही सिद्धार्थ पिठानी है , जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ़्लैट में रहते थे |
सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने दूसरी दफा हैदराबाद से ड्रग्स केस में गिरफ्तार करके 5 दिन के लिए कस्टडी में भेजा है | सिद्धार्थ पिठानी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के हत्या या आत्महत्या के बाद सबके आमने आया था |
पिछले साल भी , जून में इसी केस की जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था , लेकिन उन्हें बेल मिल गई थी | अब एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के पुण्यतिथि से पहले हीं सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया है
सिद्धार्थ पिठानी हीं एक मात्र वह सख्स है , जो सुशांत सिंह राजपूत के शव को पंखे से लटका हुआ देखा था |
कुछ दिन पहले हीं सिद्धार्थ पिठानी ने अपनी सगाई वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था | उस वक्त सिद्धार्थ को ऐसा करते देख , सुशांत के फैंस भड़क गए और ट्रॉल्स भी किया | किसी ने कमेंट किया था कि - जल्द हीं सिद्धार्थ पिठानी का नंबर भी आएगा | अब सिद्धार्थ पिठानी के गिरफ्तारी के बाद सुशांत के फैंस बहुत खुश है | लेकिन अभी तो NCB के जाँच के पहले कुछ भी बोलना शायद उचित नहीं !
ख़ुशी जाहिर करते हुए , कमेंट किया - सच एक न एक दिन सबके सामने आता है और वो वक्त आ गया | खैर ... ये तो फैंस है , तो अपने सेलेब्रिटी के गुजर जाने के बाद कहीं न कहीं तो अपनी पीड़ा निकालेंगे हीं , जबतक इन्हें सच्चाई का पता नहीं चलता कि दोषी कौन है ? तबतक मन में ये फैंस आह ! भरते रहेंगे |
ऐसे में सिद्धार्थ पिठानी के गिरफ़्तारी के बाद अब NCB ड्रग्स मामले में कुछ और भी सबूत इकठ्ठा कर पाएगी | क्यूंकि इससे जुड़ा हुआ हीं अपडेट पिछले बार भी सामने आता चला गया | जिससे के बाद कई चर्चित चहरे सामने आये |
इसमे एक रिया चक्रवर्ती भी काफी चर्चित चेहरा रही है | पिछले साल 2020 में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी NCB ने गिरफ्तार किया था | लगभग एक महिना जेल में रहने के बाद इन्हें मुंबई हाई कोर्ट ने अक्टूबर में बेल दे दिया | शोविक को कुछ बाद बेल मिला |
अब सिद्धार्थ पिठानी को 5 दिन NCB कस्टडी मे पूछताछ की जायेगी | कुछ पुराने सवाल को कुरेदकर फिर से जवाब निकाल जाएगा और कुछ नए सवाल और ड्रग्स मामले की जानकारी सामने आ सकती है | यह आनेवाला समय बताएगा कि NCB इनसे , क्या कुछ निकाल पाती है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर