Breaking News
दिल्ली पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता | राजस्थान के कुख्यात लेडी डॉन "अनुराधा चौधरी" को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है | इनकी गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से हुई है , वह उतराखंड से लौट रही थी | इनके पास से पिस्टल और रिवाल्वर बरामद किया गया है |
इससे एक दिन पूर्व मोस्ट वांटेड काला जठेली उर्फ़ संदीप जिसपर 7 लाख रुपये के इनाम रखे गए थे , पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी कामयाबी का सबूत पेश किया है | अनुराधा इसी 7 लाख इनामी गैंगस्टर संदीप के साथ 9 माह से लिव इन में रह रही थी | संदीप पर कई राज्य की पुलिस की नजरें निगरानी कर उसे ढूँढ रही थी | संदीप पर पंजाब , हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान आदि राज्य के कई मामले दर्ज है |
अनुराधा चौधरी पर कई गंभीर आरोप दर्ज है | जिसमे लूटपाट , रंगदारी , किडनैपिंग आदि जैसे अपराध लगे हैं | लौरेंस विश्नोई इस गैंग का मुखिया माना जाता है | इसी के इशारे पर अपराधों को गति दिया जा रहा | इस अपराध का मामला थाईलैंड से जुड़ा है , राजू बसौदी जो थाईलैंड में रहकर अपराध को बढ़ावा दे रहा था , इसे पूर्व में हरियाणा STF ने थाईलैंड सरकार व पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था |
अनुराधा , लौरेंस विश्नोई के मदद से हीं संदीप के संपर्क में आयी थी | इससे पहले भी अनुराधा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के गिरोह से जुड़ी थी | आनंदपाल अनुराधा क बॉयफ्रेंड था | इसी के बाद अनुराधा चौधारी सुर्ख़ियों में आई थी | आनंदपाल के इनकाउंटर किये जाने के बाद अनुराधा फरार हो गई थी | 2016 में अनुराधा पर नागोर जिले की आदालत ने 2 साल की सजा व 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था |
अब संदीप जैसे कुख्यात अपराधी जिसपर 7 लाख रुपये का इनाम रखे गए थे , अपराध को अंजाम व बढ़ावा देने वाले एक बड़े हाथ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है |
2020 में भी फरीदाबाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया था , परन्तु वह फरार हो गया | संदीप काला जेठली नाम से विख्यात है | यह हरियाणा के सोनीपथ का रहने वाला है | इसने 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद केबल ऑपरेटर का काम आरम्भ किया था | परन्तु 2009 में रोहतक में लूट के दौरान एक हत्या के घटना को अंजाम दे दिया था | 2010 में भी आपसी रंजिश के कारण सोनीपथ के गोहाना में भी हत्या को अंजाम दिया | माना जा रहा है कि संदीप के गैंग में लगभग 150-200 शूटर है |
पुलिस को ऐसा लग रहा था कि संदीप विदेश में रहकर गैंग चला रहा है , परन्तु वह हरियाणा में छुपा हुआ था | यह बात नितीश कुमार नाम के एक बदमाश ने हीं दिल्ली पुलिस को बताई | संदीप के गैंग ने हीं यह अफवाह फैला रखी थी कि - संदीप भारत में नहीं है , जिससे पुलिस दुविधा में थी | संदीप ने 10 माह में 25 हत्याओं को अंजाम दिया है | याद दिला दे कि - मार्च महीने में इसी गैंग ने जीटीबी अस्पताल से एक अपराधी को भगाने की कोशिश की थी , जिसे पुलिस ने मार गिराया था |
संदीप की दोस्ती पहलवान सागर हत्याकांड में गिरफ्तार सुशील पहलवान के साथ भी था | परन्तु सुशील कुमार ने जब संदीप के भांजे सोनू महाल की पिटाई कर दी , तो संदीप और सुशील में दूरी बन गई | पूर्व में संदीप के भाई की शादी में सुशील पहलवान भी मौजूद थे | संदीप ने सुशील पहलवान को भी मारने की धमकी दी थी |
पुलिस को शक है कि संदीप का साथी गैंगस्टर वीरेंदर प्रताप , जिसे लोग काला राणा के नाम से जानते है , थाईलैंड में मौजूद है | इसका एक साथी गैंगस्टर जो "गोल्डी बरार" है वह कनाडा में बैठकर अपराध को अंजाम देने में अपना शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर रहा है | ये सभी इतने शातिर है कि पुलिस को भटकाने के लिए अजीब - अजीब तरह की हड़कते करते नजर आते है | एक - दूसरे को कभी बचाते है तो वहीं कभी - कभी आपसी दुश्मनी निकालने के लिए पुलिस को उनका ठिकाना भी बता देते हैं |
इससे पहले पुलिस की स्पेशल सेल ने संदीप के गैंग से - अंकित , राजन जाट , रबी जागसी , सुधीर मान , अमित , सुमित बिचपडी आदि को गिरफ्तार किया है | ये बदमाश पुलिस को भटकाने के लिए आपस में बातचीत के क्रम में कोडवर्ड का इस्तेमाल करते है |
लौरेंस अभी जेल में है , जो लोगों से रंगदारी मांगने और लूट जैसी वारदात को लगातार अंजाम देता रहा है | ये तो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान तक को भी मारने की धमकी दे चूका है |
गोल्डी बरार का कोडवर्ड "डॉक्टर" रखा गया है | संदीप जिसे लोग काला जठेली कहते हैं , इसका कोडवर्ड "अल्फ़ा" है और काला राणा का कोडवर्ड "टाइगर" | अब इतनी सारी चीजो को सुलझाना बड़ा हीं विचित्र और संदेहास्पद लगता है | लेकिन पुलिस के लिए कुछ भी असंभव नहीं , क्यूंकि इनकी पढ़ाई के किताब से पुलिस पूरी तरह वाकिफ होती है और इनके शातिर दिमाग को छानकर अपराध का हर अंश निकाल पाने में सक्षम भी |
पुलिस , अनुराधा चौधरी से पूछताछ करने में लगी है | इसे 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है | अनुराधा की गिरफ्तारी पर भी इनाम रखे गए थे | ये "मैडम मिंज" के नाम से भी चर्चित है |
इनका जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था | आज ये अपराध में शामिल हो गई ,जिसके पीछे बहुत बड़ा कारण छुपा है और यह कारण था - कर्जदार बन जाने का और अपने कर्ज को चुकाने के लिए वह लाख प्रयास करती रही , परन्तु उसे अँधेरे की खाई ने ठोकर मार अपराध के कुएं में गिरा दिया , जहाँ से निकलना अनुराधा के लिए बड़ा हीं मुश्किल हुआ | एक के बाद एक अपराध को ये बढ़ावा देने के क्रम में ये उलझती चली गई |
अनुराधा का पति अपने धंधे में नुकसान कर बैठा जिससे ये दोनों करोड़ों की कर्ज में डूब गए | कर्जदार अपने पैसे का डिमांड कर रहे थे | अनुराधा चौधरी को कुछ नहीं सुझा और अपने दबाव को कम करने के लिए , अपराधी आनंदपाल के संपर्क में आ गई |
अनुराधा और संदीप की तलाश कई माह से जारी था , जिसे पकड़ने के बाद पुलिस अब पूरी हड़कत में आ गई है और संभावना है कि बहुत जल्द इनकी टीम के अन्य सदस्य भी हिरासत में लाये जायेंगे |
भारत में अपराध का बढ़ता हुआ तांडव बेरोजगारी का एक जीता - जागता सबूत है | इंसान अगर रोजगार में लगा रहे तो स्वयं और परिवार के बीच हीं खुशहाल भरी जिंदगी जीता हुआ पाया जायेगा | किसे अच्छा नहीं लगता ऐसी जिंदगी ? मगर दुर्भाग्य ऐसा है कि गरीबी से उठने का इन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आता | ऐसे में कुछ लोग तो विदेशों में नौकरी पाने के लिए भटक जाते हैं , जिससे हमारे गरीब भाई - बहन विदेशों में जाकर अपराधिक तत्व से मिलकर अपने भारत में ऐसा अपराध को अंजाम देते हैं | भारत के ये गरीब बच्चे , क्या जाने अपराध को अंजाम देने की प्रक्रिया | मगर अपराध करने का प्रशिक्षण केंद्र हीं इतना सुदृढ़ बनता जा रहा है कि इसे जितना भी तोड़ा जाए , इसका जड़ पता नहीं चल पाता | क्यूंकि एक जड़ से उत्पन्न पेड़ के न जाने कितने डाल है जो पुरे विश्व भर में अपराध को अंजाम देते हुए नजर आते है , जिसका सबसे बड़ा कारण है बेरोजगारी |
सरकार को इस पर गहरी चिंतन करना जरुरी है | अपराधी को पकड़ना जरुरी है , वहीं अपराध का जड़ से खात्मा किये जाने के प्रति भी कदम बढ़ाना निहायत जरुरी है | वहीं अनुराधा चौधरी जैसी महिला को कर्ज चुकाने के लिए अपराधिक तत्व में शामिल न होते हुए कुछ और रास्ता को अपनाना चाहिए था | अपराध एक बहुत हीं बड़ा दलदल है , जिसमे भूलकर भी पाँव रखा जाए तो उसे निकल पाना बड़ा हीं मुश्किल है | जिंदगी बड़ा हीं अनमोल है , इसे सोंच समझकर सजाइए और पैसे कमाने के लिए बहुत सारे रास्ते है , जिससे उचित धन कमाया जा सकता है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर