Breaking News
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" 11 मार्च को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है | यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है |
इस फिल्म में कश्मीरी पंडितो के साथ क्रूरता व अत्यचार का वह दौर दिखाया गया है , जहाँ इन्हें अपने हीं घर से बेदखल होना पड़ा था | कश्मीर में स्क्रीनिंग के दौरान हीं दर्शक सिनेमाघर में भावविहल होकर रो पड़े थे जिसका क्लिपिंग विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था |
"द कपिल शर्मा" शो में इस फिल्म को प्रमोशन करने की इजाजत नहीं मिली और विवेक अग्निहोत्री मायुस होकर इस बात को अपने ट्विटर पर देश के सामने रख दिया | कपिल शर्मा के पास इसका कोई जवाब नहीं , मगर यह बहुत बड़ा सवाल है कि आखिरकार एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म को कपिल शर्मा ने अपने मंच पर प्रमोशन के लिए स्वीकृति क्यूँ नहीं दी ? आखिर उनकी कौन सी मज़बूरी थी कि वह इंकार कर बैठे |
हरियाणा सरकार ने विवेक अग्निहोत्री की मेहनत और देश की सच्चाई को लोगो तक पहुँचाने हेतु इस फिल्म को टैक्स फ्री कर एक बड़ा प्रमोशन करते हुए दर्शको को कम शुल्क में इस फिल्म को देखने हेतु राहत दे दिया | विवेक अग्निहोत्री तो हरियाणा सरकार की आभारी रहेंगे हीं साथ हीं विवेक के चाहने वाले उनके शुभचिंतक जो इनके दर्द से गमगीन थे वे लोग भी हरियाणा सरकार की शुक्रियाअदा कर रहे हैं |
आगे आने वाले कल में हो सकता है कि अन्य राज्य में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए | यह एक इतिहास है और आने वाले कल के लिए एक दर्दभरा दास्ताँ जिसे जानना लोगो का हक़ है | इतिहास पढ़ा जाता है लेकिन इसे फिल्म के जरिये उतार दिया जाए तो लोगो तक बहुत हीं सरल तरीके से बात अंकित हो जाता है |
फिल्म को किसी मंच पर प्रमोशन की स्वीकृति मिले न मिले , परन्तु यह सत्य है कि -फिल्म को हिट सुपरहिट बनाने में दर्शको का बहुत बड़ा हाथ होता है जिसमे हरियाणा सरकार साथ दे रही है | ......... ( मनोरंजन की दुनियां :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर