Breaking News
दफ्तर जाते समय पति - पत्नी सब्जी लेने बाजार गए |
बाजार पहुंचकर पत्नी सब्जी वाले से बोली :- भैया , ए कद्दू कैसे Kg है ?
सब्जी वाला :- 40 रुपये किलो मैडम|
पत्नी :- और ये टमाटर , भिंडी , बैगन का क्या रेट है ?
पति :- जल्दी लो जो भी लेना है ....... मुझे दफ्तर के लिए देर हो रही है |
पत्नी :- ज्यादा हरबराओ मत ...... जल्दीबाजी के चक्कर में हीं आपके जैसा पति मिला वरना कुछ दिन रुक जाती तो ........... !
ज़माना कितना बदल गया है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है -
बच्चो को पीटने के बाद आजकल के माँ - बाप उसे चुप कराने के लिए चॉकलेट देते हैं | एक हमारा ज़माना था ....... पहले तो माँ - बाप पीट देते थे और चुप कराने के लिए भी दूबारा से कूट देते थे |
कॉलेज में कुछ बदमाश लड़कों ने नोटिस बोर्ड पर लिखा दिया - 50% लड़कियां बेवकूफ होती है |
यह देख लड़कियों को बहुत बुरा लगा और कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया |
हंगामा को देख कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को मिटाया और उसके जगह लिखवा दिया - 50% लड़कियां बेवकूफ नहीं होती है |
तब जाकर लड़कियों का गुस्सा शांत हुआ |
बाढ़ में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर पर 10 डॉक्टर , 5 इंजीनियर , 3 वकील और 1 टीचर लटके हुए थे | तभी पायलट बोला - वजन ज्यादा है किसी एक को नीचे कूदना पड़ेगा |
सभी को जान प्यारी थी और कोई कूदना नहीं चाह रहे थे तभी टीचर बोल पड़े - कोई बात नहीं .... ये कुर्बानी हम देंगे क्यूंकि हम टीचर है और जोश में आकर टीचर महोदय बोल पड़े - भारत माता की जय | सभी जय - जय के नारे लगाने लगे |
टीचर :- तो अब चलता हूँ दोस्तों ....... मेरे इस साहस के लिए कम से कम आप सब तालियाँ तो बजाओ |
इतना सुनत हीं भावुक होकर सभी ताली बजाने लगे और टीचर को छोड़कर सभी नीचे गिर गए |
इसलिए कहते है गुरु से पढ़कर आप कुछ भी बन जाओ गुरु हमेशा गुरु हीं होता है |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रसारित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर