Breaking News
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो पर किसी ने हाथ उठा दिया , जो विश्व के लिए शर्मसार करने और दंडनीय अपराध माना जा सकता है |
सूचना के आधार पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो एक हाई स्कूल के दौरे पर पहुंचे थे , उसके बाद वे अपने गाड़ी में बैठ गए | बैठने के बाद भीड़ की आवाज व भाव से उन्हें एहसास हुआ कि लोग उनसे मिलने के लिए आतुर है | जिसेक बाद वे गाड़ी से उतरकर लोगों से मिलने के लिए लगाये गए बैरियर के पास पहुंचे | बैरियर के दूसरी तरफ लोग खड़े थे , वे एक - एक कर मिलने लगे और हाथ मिलाते दिखे |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
यह दृश्य दक्षिण पूर्वी फ़्रांस में ड्रोम क्षेत्र की बताई जा रही है , तभी सामने से राष्ट्रपति से मिलने के लिए , एक हाथ बढ़ता है और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो को थप्पड़ मार देता है | हालाकि वह सख्स उसी वक्त पकड़ा गया , वो हरे रंग का टी - शर्ट पहन रखा है | आँखों पर चश्मा , चेहरे पर मास्क भी लगा है | यह घटना दोपहर के 1:30 बजे की बताई जा रही है | वह व्यक्ति फ्रेंच भाषा में इमैनुएल मैक्रो के खिलाफ नारेबाजी भी करता हुआ पाया गया |
राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया , जिससे पूछताछ जारी है | यह दंडनीय अपराध सुरक्षाकर्मी द्वारा एक बड़ी भूल व चुक भी बताया जा रहा है |
कुर्सी पर बिठाए गए उम्मदा व्यक्तित्व , किसी को पसंद हो न हो , उनका सम्मान देश के लिए अहमियत रखता है | देश के ऐसे नासमझ जो विश्व के किसी भी गरिमामय व्यक्ति पर ऐसा चूक करता है , तो वे स्वयं को हीं शर्मशार व अपने हीं चेहरे पर थप्पड़ मारने जैसा प्रतीत होता है | साथ हीं अपने जन्म और परवरिश पर भी कई सवाल खड़ा करता है |
अगले साल फ़्रांस में राष्ट्रपति चुनाव भी होने वाला है , जिससे इमैनुएल मैक्रो एक बार फिर से दावेदारी करने जा रहे है | चुनाव के पूर्व जो पोल आ रहे है , उसका तराजू इमैनुएल मैक्रो की तरफ झुकता हुआ दिखाई पड़ रहा है | मैक्रो को धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन के मुकाबले भारी पड़ता हुआ देखा जा रहा है | ........... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर