Breaking News
दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मनेजमेंट कंपनी "ब्लैकरॉक इंक" ने मुंबई में अपना ऑफिस खोला है | कंपनी ने यह स्थान लीज पर लिया है | न्यूयॉर्क की इस कंपनी ने मुंबई के वर्ली में प्रीमियम कमर्शियल टावर की चौथी मंजिल पर 42 हजार 7 सौ वर्ग फूट से अधिक का स्पेस रहेजा कार्प से लिया है | यह लीज 5 वर्षो के लिए है जिसमे कंपनी प्रतिमाह 325 रुपये वर्ग फूट किराया देगी | आगामी अप्रैल से 5% राशि को बढ़ोतरी करेगी , उसके बाद 10% , 27 / 28 में 5-5% की बढ़ोतरी करते हुए डील किया है | यह लीज जुलाई में कराया जिसका 10 महीने के किराए की राशि 12.8 करोड़ रुपये एडवांस सिक्योरिटी डिपोजिट भुगतान किया है |
कंपनी के सीईओ "लैरी फिंक" इन्हें दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कहा जाता है | इनकी कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया में 10 ट्रिलियन से भी ज्यादा का एसेट मैनेज करती है जो भारत की जीडीपी का लगभग ढाई गुना ज्यादा है | दुनिया के कुल शेयरों और बांड्स के 10% हिस्सों पर इस कंपनी की कमान है |
मुंबई में ऑफिस खोलने का मुख्य उद्देश्य - कंपनी भारत में अपना पैठ और भी मजबूत करना चाहती है | ब्लैकरॉक एपीएसी के प्रमुख्य रेचल लार्ड ने कहा था कि भारत हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है | भारत की आबादी अधिक है और यहाँ तेजी से हो रहे डिजिटल बदलाव का हम हिस्सा बनना चाहते हैं | यहाँ करोड़ो निवेशक हैं जिसमे वे जिओ फाइनेंशियल के साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत उत्साहित हुए |
इस कंपनी का मुंबई , गुड़गांव व बैंगलुरू में ऑफिस है | यह कंपनी मैच्युल फंड , एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और पोर्टफोलिओ मैनेजमेंट सहित कई तरह के इन्वेस्टमेंट सौल्युशन प्रदान करती है | अपने ग्राहकों को संस्थागत थोक व खुदरा दोनों तरह का सेवा उपलब्ध कराती है |
कंपनी की आगामी योजना डिजिटल फर्स्ट एसेट मैनेजर लॉन्च करने की है जिसके लिए पिछले वर्ष जुलाई माह में जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने एक ज्वाइन वेंचर की घोषणा की थी | जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक दोनों 50-50% हिस्सेदारी का जॉइंट वेंचर स्थापित करेगी | यह जेवी वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज बिजनेस में काम करेगी | इस पार्टनरशिप की नीव 26 जुलाई 2023 को रखी गई थी जिसके अंतर्गत कस्टमर को इन्वेस्टमेंट करने के लिए अलग अलग तरीके उपलब्ध कराये जायेंगे |
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज आरंभिक दौड़ में रिलायंस इंडस्ट्री के वित्तीय सेवा कारोबार का हिस्सा थी | एक नई फॉर्म बनाने के लिए विभाजन कर अलग हो गई जिसके बाद इसे 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सेंज में सूचीबद्ध किया गया है |
ब्लैकरॉक इंक एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट एम एन सी है जो दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी मानी जाती है | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर