Breaking News
-: चुटकुला :-
डिनर पार्टी में सांता उदास बैठा था तभी एक दोस्त ने पूछ लिया :- क्यूँ बे , पार्टी के माहौल में तू टेंशन में क्यूँ दिख रहा है ?
सांता :- एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे , अब उसे पहचान हीं नहीं पा रहा हूँ ताकि पैसे वापस मांगू |
पति ने एक ग्लास शराब पत्नी को हाथ में देकर कहा - लो .... इसे पी लो |
एक घूंट पीते हीं पत्नी चीखती है - छीं छीं .... यह कितनी कड़वी है ?
पति :- सोंचो ...... इस शराब की एक घूंट जब तुम्हें इतनी कड़वी लगती है तो फिर तुम यह कैसे सोंच लेती हो कि मै पूरा ग्लास पीकर अय्याशी करता हूँ ? अरे तुम क्या जानो बेबी , इसका हर एक घूंट जहर के समान पिता हूँ |
मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे गुड्डू से भिखारी ने बोला :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो बेटा , कल से कुछ नहीं खाया है |
गुड्डू ,पॉकेट से 500 का नोट निकालकर बोला :- क्या आपके पास 400 खुले हैं ?
भिखारी :- हाँ साहब ..... और अपने बटुए से 400 रुपये निकाला |
गुड्डू :- तो अपने इस पैसे से खाना खा लो न ! मुझे क्यूँ परेशान कर रहे हो ?
एग्जाम का मार्कशीट लेकर भोलू घर पहुंचा | पहुँचते हीं पिता ने मार्कशीट देखा और आगबबुला होकर बोला :- नंबर देखकर थप्पड़ मारने को मन कर रहा है |
भोलू :- जल्दी चलो पापा ...... मैंने उस मास्टर का घर भी देखा है , क्लास में बहुत हिरोपंती कारता है |
फिर क्या था , पिता ने भोलू की जबरदस्त धुलाई कर दी |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रसारित )
रिपोर्टर