Breaking News
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" 11 मार्च को भारत के सिनेमाघर में रिलीज किया गया | एक तरफ हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में इस फिल्म पर बैन लगाया गया |
कश्मीर के सिनेमाघरों में अचानक इस फिल्म को दिखाये जाने पर रोक लगा दिया गया , जबकि ज्यादातर सिनेमाघरों में शो हाउसफुल था | दर्शको की भीड़ सिनेमाघर में देखने लायक थी , परन्तु उन्हें हॉल के अन्दर जाने पर अंकुश लगा दिया गया | दर्शक आग्रह करते रहे , आग्रह काम न आया तो चीखे निकल पड़ी और लोग आक्रोशित होकर चिल्लाने लगे | विवाद बढ़ता देख पुलिस पहुँच गई | भीड़ और पुलिस के बीच भी फिल्म को देखने हेतु कहासुनी और बाते बढ़ी |
पब्लिक का बस एक हीं सवाल था - कश्मीर की सच्चाई पर बनाई गई फिल्म हमें दिखाई जाए | मगर पुलिस कुछ कर न सकी और सिनेमाघर के मनेजमेंट ने कहा कि - इस फिल्म को नहीं दिखाने हेतु ऊपर से हीं रोक लगा दिया गया है |
जम्मू कश्मीर की एक कोर्ट ने इस फिल्म के मेकर विवेक अग्निहोत्री को आदेश दिया है कि - इस फिल्म में IAF स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना के उस दृश्य को हटा दिया जाए जिस दृश्य के लिए उनकी पत्नी निर्मला खन्ना ने आदालत में याचिका दायर कर दावा किया है कि उनके पति के साथ हुई जिन घटनाओं को दिखाया गया है उस दृश्य में बदलाव किया जाए या हटा दिया जाए | क्यूंकि यह सच्ची घटना के विपरीत है |
कोर्ट ने इस याचिका पर गौर करते हुए निर्मला खन्ना के पक्ष में आदेश दे दिया और इसी दौरान इस फिल्म पर कोर्ट ने रोक लगा दी जिससे भारी भीड़ को टिकट कटाने के बावजूद सिनेमाघर के अन्दर प्रवेश की इजाजत नहीं मिली |
रवि खन्ना के विषय में हम बता दे - तो रवि खन्ना 25 जनवरी 1990 को शहीद हुए 4 वायुसेना जवान में एक थे | उनपर आतंकी यासीम मल्लिक और उनके साथियों ने हमला बोल दिया था | अब इस फिल्म में रवि खन्ना के किस दृश्य को रवि खन्ना की पत्नी ने नापसंद किया , इस चर्चा को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है | बस इतना तथ्य सामने आया है कि - फिल्म में जो दृश्य दिखाए गए वह रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना के अनुसार पति के साथ हुई घटनाओ के विपरीत दृश्य है |
अब एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज दीपक सेठी द्वारा मेकर्स को आदेश दिया गया है कि - रवि खन्ना की पत्नी द्वारा बताये गए सभी तथ्यों पर गौर करते हुए पाया गया है कि उनकी पत्नी निर्मला खन्ना के मन पर कोई आघात न पहुंचे , इसलिए उनके पति के सीन को हटा दिए जाए या संशोधन किया जाए | साथ हीं दीपक सेठी ने विवेक अग्निहोत्री को यह भी कहा - अगर वो चाहे तो चायलेंज कर सकते है या फिर अपनी बातो से शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर सकते है |
अब विवेक अग्निहोत्री का क्या फैसला होगा ? फिल्म में बदलाव करेंगे या फिर शिकायतकर्ता को संतुष्ट , यह तो आने वाला समय हीं बतायेगा |
यह फिल्म ऐसे भी काफी दिनों से चर्चा का विषय रहा | विवेक अग्निहोत्री को अगर पहले आदेश जारी किया जाता तो यह पहले हीं अपने दृश्य में संशोधन या बातो से निर्मला खन्ना को संतुष्ट कर पाते |भारी संख्या में फिल्म देखने आये दर्शको को सच्चाई देखने से वंचित रह जाना पड़ा | यह देश जानना चाहता है कि आखिरकार कश्मीरी पंडितों के साथ क्यूँ और कैसे अत्यचार किया गया जिसके बाद उन्हें अपने हीं घर से बेदखल होना पड़ा | इस फिल्म की सच्चाई दिखाने पर कोई न कोई अर्चन क्यूँ लगता जा रहा है ? और इस फिल्म को रिलीज से पहले और रिलीज के बाद अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है | ......... ( मनोरंजन की दुनियां :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर