Breaking News
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के ततौरा गाँव में सोमवार को शादी समारोह में लड़के वालो की ओर से , अपना रुतबा दिखाने के क्रम में बन्दुक की फायरिंग , जिसे लोगों ने आज इसका "हर्ष फायरिंग" का नाम दे रखा है , जिसके दौरान पास की एक बच्ची को बाईं जांघ में गोली लग गई | बच्ची घायल हो गई , बेहोश होने के बाद उसे उसके घर पहुँचाया गया | घर वाले व ग्रामीण मिलकर उसे मुजफ्फरपुर क्षेत्र के बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया |
इलाज के दौरान , चिकित्सकों ने बताया कि - बच्ची का ऑपरेशन करना होगा , बच्ची की स्थिति अभी नाजुक है | मुशहरी ततौरा गाँव में मनियारी से आयी थी बरात | उसे देखने सभी लोग घर से निकले | शादी स्तुति कुमारी के घर के बगल में थी , जिसे गोली लगी | वही भी उनके यहाँ पहुँच गई | बारातियों द्वारा लगातार हवाई फायरिंग किये जाने पर , स्थानीय लोगों ने रोकने का प्रयास किया | परन्तु वे नहीं माने और फायरिंग पर फायरिंग चलता रहा |
सूचना के आधार पर , घायल बच्ची स्तुति के पिता बिंदा चौधरी ने बताया कि - रात करीब साढ़े 10 बजे बेटी बगल में शादी देखने गई थी , जहाँ यह दुखद अंजाम का पता चला | थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि - हर्ष फायरिंग की सूचना पर बीते रात पुलिस मौके पर गई थी | परन्तु फायरिंग की पुष्टि नहीं की गई है और गोली से घायल होने की बात भी किसी ने नहीं बताई | साथ हीं थाने में इस बात की भी सूचना नहीं दी गई है |आवेदन मिलने पर सूचना दर्ज की जायेगी |
DSP पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि - शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को गोली लगने की बातें संज्ञान में आया है | पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर रही है | बारात के दौरान की गई विडियो , फूटेज के आधार पर दोषी की पहचान कर उनपर कड़ी करवाई करने हेतु कदम बढ़ा दिए गए है | अब निर्भर करता है कि बच्ची की स्थिति अब कैसी है ? जोखिम से बाहर आ चूकी है या अभी उसी अवस्था में है | जो भी हुआ गलत हुआ |
ये कैसा हर्ष फायरिंग , जिसका ख़ुशी से कोई मतलब नहीं | शादी में सिर्फ दिखावा , पैसों को फायरिंग में बर्बाद करने का नशा | साथ में इनके हर्ष फायरिंग के कारण हीं घायल बच्ची की जिंदगी , जो अस्पताल में दर्द भोग रही है | ऐसी शादी को ख़ुशी का नाम दिया जा सकता है ? ये तारीफ़ करने की बातें नहीं है , बारातियों के लिए शर्मशार करने वाली हरकत है | जहाँ अपने शौक की खातिर , ये सरफिरे ऐसी हरकत करते है और नशे में उन्हें दिखाई नहीं पड़ता कि वे कितना बड़ा अपराध कर गए | शादी - उत्सव में कुछ नया लाकर , सबका आशीर्वाद लीजिये न की बद्दुआ | ईश्वर न करे - अगर बच्ची को कुछ हो गया तो पूरी जिंदगी ऐसी शादी को खून से सनी शादी कही जायेगी , जिसमे कोई आनंद नहीं |
दूसरी बात की हर्ष फायरिंग सुनकर आश्चर्य लगता है कि यह नाम किस दिमाग ने रखा है ? शायद ! शातिर दिमाग हीं हो , क्यूंकि कोई भी फायरिंग जिसके अन्दर खतरा मंडराता हो , उसे किसी भी कीमत पर हर्ष फायरिंग नहीं कहा जा सकता है | ..........( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर