Bihar Crime News - सनकी पति ने अपनी पत्नी और बेटी का सर धर से अलग किया और फिर विडियो बनाया | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 08, 2022
बिहार के मधेपुरा में एक सनकी पति ने क्रूरता की सारी हदे पार कर दी और अपनी पत्नी एवं डेढ़ साल की बेटी का सर धारदार हथियार से काट कर अलग कर दिया |
हत्या करने के बाद पत्नी की कटी हुई सर को उसके मायके में ले जाकर पूल पर रख दिया और बेटी की कटी हुई सर और धर को घर में हीं टेबल पर छोड़कर अपने अन्य दो बच्चो के साथ फरार हो गया |
यह घटना श्रीनगर थाना के रामनगर पंचायत की वार्ड संख्या 1 की है जहाँ पारिवारिक विवाद को लेकर मुहम्मद जिब्राइल शुक्रवार की रात अपनी पत्नी मुरसुदा खातून और ढेढ़ वर्षीय बेटी जिया परवीन की धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया और सर को धर से अलग कर दिया |
हत्या करने के बाद अपनी बेटी की कटी हुई सर और धर एवं पत्नी की धर को घर में हीं टेबल पर छोड़कर पत्नी का सर लेकर अपने ससुराल मछभखड़ा जा पहुंचा और पत्नी के घर से लगभग 150 - 200 मीटर की दूरी पर एक पुलिया पर कटा हुआ सर को रखकर फरार हो गया |
शनिवार की सुबह गाँव वालो ने जब पूल पर कटा हुआ सर देखा तो चारो तरफ हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ हो गई | इसी भीड़ में मृत मुरसुदा खातून का पिता भी शामिल था जिसने कटे हुई सर को देखकर अपनी बेटी को पहचान लिया | घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में लगी है |
पूल पर कटा हुआ सर के पास एक पर्ची भी रखी था जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है |
पुलिस की एक टीम आरोपी जिब्राइल के घर पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गई | दरअसल उस महिला का कटा हुआ धर उसी घर में पड़ा हुआ था और कोने में एक टेबल पर बेटी की कटी हुई सर और धर खून से लथपथ था | पुलिस ने जिब्राइल की माँ नाजिदा खातून को गिरफ्तार कर लिया है और वहीं घर से फरार आरोपी और उसके पिता की तलाश जारी है |
पुलिस को जिब्राइल की तलाश बहुत जरुरी है क्यूंकि उसने अपने साथ दो बच्चो को लेकर भी फरार हुआ है | पुलिस को शक है कि कहीं वह बच्चो के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम न दे दे |
घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने इसका जमकर विरोध किया और लाश को पंचनामा कराने को लेकर रोकते रहे | फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलग - अलग जगहों पर छापेमारी अभियान शुरू कर दी है और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द हीं आरोपी जिब्राइल पुलिस की गिरफ्त में होगा |
नोट :- जिब्राइल की इस करतूत ने मानव जीवन पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है ? दरअसल उसने अपनी पत्नी और बेटी को मारने के बाद उसके शव के साथ सेल्फी ली , विडियो बनाई और उस विडियो को अपने ससुराल वालो को Whatsapp पर भी भेज दिया |
आख़िरकार इतना आक्रोश और नफ़रत कहाँ से लाते है लोग अपने मन में , सोंचना सभी के लिए जरुरी है ! ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)