Breaking News
अमेरिका के इतिहास में यह पहली घटना है जब बुधवार को कुल 21 हजार फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थी | नोटिस टू एयर मिशन में खराबी को लेकर उड़ाने रद्द कर दी गई | अभी तक 3578 फ्लाइट्स लेट हो चुकी है वहीं 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स केंसिल हुए |
खराबी जल्द ठीक नहीं हुआ तो अमेरिका को इससे करीब 2 करोड़ डॉलर का नुकशान हो सकता है | देखा जाए तो यह मामला बड़ा हीं गंभीर है और इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रपति बाईडेन ने व्हाईट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर ट्रांसपोर्ट सेक्युरिटी से रिपोर्ट मांगी है | वहीं मीडिया को भी इस बात से अवगत कराया कि - एयरक्राफ्ट सेफ लैंडिंग कर सकते है मगर उन्हें अभी तक टेक ऑफ़ की मंजूरी नहीं दी गई है क्यूंकि सबसे पहले उस उड़ान में खराबी क्या है यह देखना होगा ?
गौर करने वाली बात है कि - इसकी मोनिटरिंग स्वयं राष्ट्रपति बाईडेन कर रहे हैं | संभावना है कि - डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेशन गुरुवार की रात या शुक्रवार तक सामान्य हो पाए | कोई न्यूयॉर्क में फंसा है तो कोई कहीं और फ्लाइट्स लैंड नहीं कर सकता | अमेरिकी वक्त के अनुसार सुबह 5:31 बजे यह टेक्नीकल फोल्ट्स सामने आया |
वहीं जो बाते सामने आई कि टेक्नीकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे हैं | एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की तरफ से वेबसाईट पर नोटिस भी जारी किया गया है जिसमे कहा कि - कंप्यूटर सिस्टम में आये टेक्नीकल फोल्ट्स की वजह से खराबी हुई है | सिस्टम रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर