Breaking News
एक ऐसा श्राद्ध आयोजन , जिसमे स्टेज पर कुछ बार बालाओं ने अश्लीलता में भरी पोज भरकर डांस किया | यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आश्चर्य का सबूत पेश कर रही है |
श्राद्ध में पहली बार ऐसा नजारा देखा गया | इसी का नाम शायद ! कलयुग है |
अभी भारत में कोरोनाकाल से त्रस्त जिंदगी सफ़र कर रही है और चारो तरफ गमगीन आलम है | इस दौर में ऐसा उत्सव , इंसान के विचारधारा को शर्मशार करता है | जैसा की सरकार ने निर्देश दिया है कि - लॉकडाउन में श्राद्ध आयोजन में 25 लोग से ज्यादा को न बुलाई जाए | फिर भी ये अपने घर के व्यक्ति के श्राद्ध में विवाह समारोह की तरह ख़ुशी जाहिर करते हुए सरकार के नियमों को ताक पर रख दिया | इतना हीं नहीं , कुछ लोगों ने स्टेज के नीचे से बार बालाओं को डांस के दौरान नोट पर नोट देते दिखे |
श्राद्ध कर्म के दौरान रविवार को सासाराम जिले के करगहर थाने के बहुआरा गाँव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | जिसमे पुरे गाँव के लोग शामिल हुए थे | नशे में धूर्त ग्रामीणों ने बार बालाओं पर नोट की गड्डियों से निकालते हुए लाखों रुपये उड़ाए | जिसे विडियो में भी गिनते देखा गया है |
ऐसे में - मुझे याद आ गया , फिल्म "फिर हेरा फेरी" का एक दृश्य जिसमे एक बाला स्टेज पर डांस कर रही थी , तो स्टेज पर परेश रावल और राजपाल यादव के बीच नोट उड़ाने की कम्पटीशन छिड़ गई और स्टेज पर दोनों नोट लुटाते - लुटाते परेश रावल ने चेकबुक भी निकाल लिया | लेकिन यह तो फिल्म थी , वह भी कॉमेडी |
लेकिन बार बालाओं को स्टेज पर बुलाकर श्राद्ध में डांस करवाना शायद बहुत लोगों को अच्छा नहीं लगा होगा और स्वयं आयोजक को भी जब ! उन्हें इस बात का एहसास हुआ होगा की हमने किसी को पाया नहीं बल्कि परिवार के सदस्य को खोया है , तो उत्सव कैसा !
सूचना के आधार पर , सासाराम के ASP अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा - गाँव के चौकीदार को सूचना मिली थी , परन्तु वे रुकवा नहीं पायें | जैसे हीं मेरे संज्ञान में बाते आई है , 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है और उन्होंने आयोजक पर कठोर करवाई करने की बाते कही | आगे कहा कि - एक तो आप ऐसा आयोजन करते हैं , उसपर सरकार के निर्देश का पालन नहीं करके बीमारी फैलाने का कार्य कर रहे है |
विडियो के वायरल होने के बाद , हड़कत में आई पुलिस और प्रशासन ने इसपर प्रमुखता से एक्शन लिया है |
इन दिनों लॉकडाउन की अवस्था में शादी हो या श्राद्ध , कुछ लोग ऐसा अजूबा करना चाहते है , जिससे पूरे देश की नजर आकर्षित हो | क्यूंकि आज सोशल मीडिया का ज़माना है , तो ऐसे कार्यक्रम का विडियो आराम से वायरल हो जाता है और लोग सोंचते है कि हम चर्चित चहरे बन गए , जो हड़कत आदमी को शर्मशार करता है | .... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर