Breaking News
एक मच्छर भ्रमण करने के बाद वापस अपने घर लौटकर आई और चिंतित बैठी थी , तभी दूसरी मछर ने पूछ लिया - तुम इतना टेंसन में क्यूँ हो ?
मच्छर :- यार गजब हो रहा है इस संसार में
चूहेदानी में चूहा है , साबूदानी में साबुन और मच्छरदानी में आदमी सो रहा है ....... अब मै क्या करूँ ?
सांता जलेबी की दूकान में गया और 500 gm जलेबी खाकर जाने लगा , तभी दुकानदार ने पैसा माँगा |
सांता आगे बढ़ते हुए बोल दिया - पैसे तो नहीं है मेरे पास , बस तेरा जलेबी टेस्ट करने आया था |
यह सुनते हीं दुकानदार आग बबूला हो गया और जमकर सांता की कुटाई कर दी |
थोड़ी देर बाद सांता अकड़कर जमीन से उठा और दुकानदार के पास जाकर बोला - भाई साहब इसी भाव में 1 किलो और जलेबी तौल दो |
क्लास में टीचर ने दूसरी कक्षा के छात्र से पूछा - बबलू बताओ बिजली कहाँ से आती है ?
बबलू फटाक खड़ा होते हुए :- सर मामाजी के यहाँ से
टीचर वो कैसे ?
बबलू :- जब भी बिजली जाती है , पापा बोल पड़ते है - सालों ने फिर बिजली काट ली |
अक्सर ऐसा देखा गया है - किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे तो वह आपको भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा |
इसलिए कभी भी खुद को उतना हीं लूटवाओ की बाद में समेटने में दिक्कत न हो |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर