Breaking News
नेशनल एक्सचेंज की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा | इनपर अध्यात्मिक गुरु के साथ गोपनीय जानकारी को बांटने का आरोप है |
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने 11 फ़रवरी को इनपर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था |
अधिकारीयों ने बताया है कि - छापेमारी का उद्देश्य ,उनके और अन्य के खिलाफ कर चोरी मामला और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना है | इनपर आरोप है कि - ये अदृश्य योगी के सलाह पर फैसला लेती थी |
वरिष्ठ अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति से सम्बंधित संदिग्ध भूमिका की पृष्ठभूमि पर भी गौर करना है |
चित्रा जब रामकृष्ण स्टॉक एक्सचेंज के उच्च पद पर थी , तब उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को समूह के संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के लिए इसी अज्ञात शक्ति से सलाह लिया था | एक्सचेंज के कर्मचारियों के काम का मूल्यांकन करने के लिए भी उनसे हीं सुझाव लेती थी और शेयर बाजार के सभी छोटे - बड़े फैसले पर अनजान योगी के दिमाग का हीं मोहर लगता रहा |
इन्होने बाबा का परिचय एक अदृश्य और अज्ञात योगी के रूप में व्यक्ति की है , जो कथित तौर पर हिमालय में भटकता है | इन्होने बाबा को एक सिद्ध पुरुष माना | इन्होने अपने ईमेल आईडी rigyajur sama @ outlook .com पर लिखा था कि - वे एक अनजान योगी के इशारे पर कई साल तक NSE को चलाया |
चित्रा के इस्तीफे को वगैर जांच स्वीकृति मिली | NSE बोर्ड ने रामकृष्ण पर कोई कारवाही नहीं की | 20 वर्षो से उनके मार्गदर्शन में अज्ञात योगी मौजूद रहे |
SEBI ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति पर NSE और उसके पूर्व प्रमुख चित्रा नारायण और रामकृष्ण को दण्डित किया है | साथ हीं नया उत्पाद लॉन्च करने पर भी रोक लगा दी है | यह रोक 6 माह के अवधी के लिए है |
अन्दर की बाते किसी और से शेयर करना एक अपराध है | ऐसे में स्टॉक एक्सचेंज की नीव हिल सकती है |
आज आनंद सुब्रमण्यम के परिसरों में भी रेड किया जा रहा है | योगी को सिरोमणि की उपाधि देने वाली चित्रा बाबा को एक अध्यात्मिक शक्ति मानती है और इनके इशारों पर काम करने वाली आज अपनी बचाव में किस शक्ति को लाकर खड़ा करेंगी , कुछ कहा नहीं जा सकता | इन्होने कहा है कि - ऐसे योगी अपने ध्यान से किसी भी वक्त , कहीं भी प्रगट हो सकते है | ऐसे में आयकर विभाग का रेड के बीच अवैध शक्ति वहां मैजूद है या नहीं , इस तथ्य का खुलासा सजा मिलने के बाद हीं तय किया जा सकता है |
मगर लोगो को गुमराह न करते हुए हम इतना तो जरुर कहना चाहेंगे - अदृश्य शक्ति के विषय में भरोषा भी किया जा सकता है और इस शक्ति को एक मैजिक का भी नाम दिया जा सकता है | पूर्व के जमाने में भी लोग ध्यान के बल पर ईश्वर के इतने करीब हो जाया करते थे , जिससे वह मनचाहा मुराद पा लेते थे |जिसमे एक नाम रावण का भी आता है , जिन्होंने अपने हाथो से हीं अपने सर को काटकर अग्नि को समर्पित किया , फिर भी जीवित रहे |
ज्यादा दूर न जाते हुए हम एक साक्ष्य और देना चाहेंगे - मैजिक की दुनियां का बादशाह कहे जाने वाले बी एस रेड्डी अभी हाल हीं में सोनी टीवी से प्रसारित शो "IGT" में इन्होने हिस्सा लेकर बहुत सारा कर्तव्य दिखाते हुए विलीन हो गए और आपरुपी प्रगट भी हुए | ऐसी मैजिक को माना जा सकता है | यह भ्रमित करने वाला हो या फिर कुछ और ...... मगर सच्चाई को अपनी नजरो से अक्सर देखा गया है | इसे आप मैजिक का नाम दे सकते है या फिर कोई अदृश्य शक्ति का |
खैर ........ यह अदृश्य शक्ति चित्रा रामकृष्ण का कितना बचाव कर पाएगी ? कुछ कहा नहीं जा सकता | मगर हर वक्त सार्वजनिक कार्य में जिसमे देश का क्षति हो , इस शक्ति को लाना सरासर गलत और अपराध है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर