Breaking News
मोहब्बत रंग लाती है मगर आहिस्ता आहिस्ता | वहीं कभी कभी मोहब्बत में जंग भी लग जाया करती है जिसे छुड़ाना बड़ा हीं मुश्किल होता है और फिर वह चमक कभी वापस नहीं आ पाता इसलिए मोहब्बत छुपाकर रखने की चीज है और यदि विवाहित है तो अपने पति या पत्नी के लिए बचाकर रखने की चीज |
मगर अफ़सोस यहाँ न पति मानने वाले है और न हीं पत्नी | एक घर और एक बाहर रिश्तो का होना जिंदगी में उलझन पैदा करता है | पहले यह मामला सिर्फ पति तक हीं था परन्तु अब तो बिवाहित महिलायें भी पति रहते किसी और से प्यार कर घर से भाग जाती हैं | उन्हें अपनी मान , मर्यादा , संस्कृति , पति , बच्चे , परिवार , समाज की परवाह नहीं और अब तो हद हो गया , यहाँ तो अपने देश तक की फ़िक्र महिलायें नहीं कर रही |
सुना है प्यार अँधा होता है मगर शायद ! यह सच है तभी तो पाकिस्तान की सीमा और सचिन के प्यार का परवान सीमा को भारत लाकर रख दिया | यहाँ तक तो ठीक है मन न माने किसी ऐसे व्यक्ति के संग रहना जो आपकी इज्जत न करता हो परन्तु यह कैसा खेल कि उसी समय एक और महिला अंजू जो भारत से पाकिस्तान में पुरुष के प्यार में अपने पति , बच्चो को छोड़कर चली गई |
उनकी तस्वीर पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह के साथ खूब वायरल हुई |
बीते मंगलवार को वो करांची गई , बुधवार की रात बाघा बॉर्डर से होते हुए भारत पहुंची और एक बार फिर सुर्खियों में छा गई | लगभग 5 महीने के बाद उनका भारत लौटना हुआ है |
34 वर्षीय अंजू का पूर्व ससुराल राजस्थान के अरवल में है और इनके पति का नाम अरविन्द है | अंजू के दो बच्चे भी है - एक 15 साल की लड़की और 6 साल का एक लड़का है जिसे छोड़कर वे चली गई थी | एक कहावत है - दूर का ढोल बड़ा सुहावन लगता है , शायद ! उन्हें भी ऐसा हीं लगा होगा क्यूंकि दोस्ती के आरंभिक कुछ वर्षो में तो हर समय कुछ खट्टी मिठ्ठी बाते मन को मोह हीं लेता है | साथ साथ घुमना , फिल्म देखना , कहीं भी एक साथ रमणीय स्थल पर घुमना , ऐसे में अपनी पूर्व शादी को अलविदा कहकर झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई |
अपने पति से कहा - जयपुर जा रही हूँ परन्तु अंजू तो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले के उपरी दीर में चली गई जहाँ नसरुल्लाह का घर है |
यूँ तो प्यार में अक्सर देखा गया है कि पुरुष हीं अपनी प्रेमिका से मिलने उनके घर तक पहुँच जाते है मगर यहाँ कुछ अलग और अजूबा हुआ जहाँ एक भारतीय महिला अकेली पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने झूठ बोलकर दौड़ पड़ी और 25 जुलाई को इस्लाम धर्म अपनाकर निकाह कर अपना नाम अंजू से फातिमा रख लिया |
जब निकाह का विडियो सामने आया तो इसे देखकर हिन्दुस्तान के लोग चकित रह गए | इन्होने नसरुल्लाह से दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकाह करके बहुत खुश थी | यह ख़ुशी कैसी थी और कितनी घड़ी की थी , कहा नहीं जा सकता |
भारत के उत्तरप्रदेश के करौल गाँव में अंजू का जन्म हुआ था | राजस्थान के अरवल में अपने पति और बच्चो के साथ रहती थी | अरविन्द को उम्मीद था कि अंजू जल्द वापस आ जाएगी मगर अंजू तो नहीं आई | उसके निकाह की खबर पाकर एक पति पर क्या गुजरा होगा और उन्होंने बच्चे को माँ के विषय में क्या बताया होगा , इसे महसूस भी नहीं किया जा सकता !
जानकारी के आधार पर हम आपको बता दे कि अब अरविन्द उस जगह पर नहीं रहते है , शायद इसलिए कि कुछ तो लोग कहेंगे और उनलोगों को ये कितनी जवाब दे पाते यहीं सोंचकर अब वे भिवारी से कहीं दूर चले गए हैं मगर मीडिया वालो ने अंजू की आने की खबर सुनकर अरविन्द से पूछा तो वे भड़क गए और कहा - वो आ रही है या नहीं मुझसे मत पूछिये | मेरा उनसे अब कोई लेना देना नहीं और क्या मैंने उनका ठेका ले रखा है | स्वाभाविक है एक पति की जुबां से ऐसी बातो का निकल जाना |
दूसरे पति नसरुल्लाह उसे बाघा बॉर्डर तक छोड़ने आये थे | उन्होंने कहा - अंजू अपने बच्चो से मिलने भारत जा रही है | अंजू को बाघा बॉर्डर से BSF कैंप ले जाया गया जहाँ उससे गहरी पूछताछ हुई | अभी कई एजेंसियां द्वारा पूछताछ होने की संभावना है , कहीं कुछ जासूसी का मामला तो नहीं ! ऐसे में पूछताछ के बाद हीं उन्हें घर जाने की इजाजत दी जायेगी |
अब सवाल ये है कि अंजू बच्चो से मिलकर वापस लौट जायेगी या भारत में हीं रहेगी !
2019 में फेसबुक पर पाकिस्तान के रहनेवाले नसरुल्लाह से जब उनकी दोस्ती हुई तो दोस्ती इतना गहरा होता चला गया कि रूप ले लिया निकाह का | नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी गृह मंत्रालय से उनके लिए वीजा की बात कही जिसकी अनुमति 2022 में मिली |
अब भारत पहुंची अंजू को फिलहाल मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गई है इसलिए वो अमृतसर से दिल्ली के लिए सीधा हवाई अड्डे चली गई थी | उन्हें गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुर्का पहने हुए देखा गया | उन्होंने कहा कि मै अपने बच्चो से मिलने भारत आई हूँ और पति से तलाक लेकर पुनः पाकिस्तान लौट जाउंगी |
कम्परमाइज यानि की समझौता सभी लोग नहीं कर पाते मगर इनदोनो पतियों ने अपने अपने तरीको से एक समझौता किया , कह सकते हैं | वगैर हलचल मचाये , नुकसान दिए बिना अरविन्द अंजू की जिंदगी से बच्चो को लेकर दूर चले गए | इधर दूसरा पति नसरुल्लाह को मालूम नहीं था कि अंजू दो बच्चो की माँ भी है | अंजू को पाकिस्तान पहुँचने के बाद हीं नसरुल्लाह को पता चला कि इनके दो बच्चे भी है बावजूद निकाह करना इनका एक कम्परमाइज था |
अब नसरुल्लाह की बातो से ऐसा लगता है कि उनसे मिलने , प्रेम का इजहार करने जो महिला पाकिस्तान पहुँच गई तो फिर उन्होंने अंजू की वापसी इसलिए नहीं कराया कि उसकी भावना को ठेस पहुंचेगा खैर ....... अब अंजू का कहीं न कहीं ठहराव हो यहीं जिंदगी के लिए अच्छा होगा | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर