Breaking News
कर्ज में डूबे एक थोक विक्रेता ने फेसबुक पर लाइव विडियो बनाते हुए जहर खाकर सबको आचम्भित कर दिया | लोग इस विडियो को देखकर बहुत हैरान व परेशान हुए |
जहर खाने वाले व्यापारी का नाम राजीव तोमर है | ये पिछले 5 वर्षो से सुभाष नगर में अपनी पत्नी पूनम और दो बेटे बिपुल और रिदम के साथ रहते है | हालाकि ये बागपत के कासिमपुर खेड़ी गाँव के निवासी है |
मंगलवार दोपहर 12 बजे इन्होने लाइव विडियो बनाया जिसमे इन्होने अपनी पत्नी से कहा - सरकार तो किसी की सुनती नहीं , तू तो मेरी बात मान ले और बैठ जा | यह सिस्टम कारोबारियों के हित में नहीं है | मेरा शरीर मर जाएगा लेकिन आत्मा यहीं रहेगी | मेरा और मेरे बच्चो का क्या होगा वो भगवान जाने | बात करते हुए वो एक पुड़िया खोलते है अपने मुंह में डालकर लोगो से कहते सुनाई पड़ रहे है कि - इस विडियो को वायरल करना |
इसी बीच पत्नी ने जैसे हीं पति को जहर खाते देखा वो पुड़िया छिनने की कोशिश में लगी , परन्तु जीतने में नाकाम हुई पत्नी को जब यह लगा कि पति ने जहर खा लिया तो वह चिल्ला उठी और पति के मुंह में उंगली डालकर भी जहर के कुछ अंश को निकला और इस दृश्य को देखकर वह विचलित हो गई जिसके बाद बाकी बचा हुआ जहर स्वयं खा लिया |
शोर की आवाज सुनकर आसपास वाले घर पहुंचे और दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया |
भारी दुःख के साथ यह लिखना पड़ रहा है कि - एक पति की बेवकूफी के कारण आज उसकी पत्नी इस दुनियां में नहीं | पति राजिव तोमर पर तो जहर का असर इतना पड़ा कि वे अभी ICU में भर्ती है और डॉक्टर उनकी जिंदगी बचाने में लगे है | परन्तु इनकी पत्नी पूनम को बचाया नहीं जा सका | वगैर कसूर एक पत्नी की जान जल्दीबाजी में चली गई |
यह खबर लिखते हुए मुझे बहुत हीं अफ़सोस हो रहा है कि - ऐसे बेवकूफ लोग हमारे भारत में है जिन्हें अपने छोटे नन्हे बच्चो का ख्याल तक नहीं रहता कि - हमारे बाद उसको कौन देखेगा ? कैसे जियेगा हमारा जिगर का टुकड़ा ? ऐसे बुजदिल लोगो को हम तो कायर और नाकाम हीं कहेंगे जिन्होंने अपनी बेक़सूर पत्नी का जान ले लिया और पत्नी भी इतनी नादान की पति को अस्पताल में पहुँचाने से पहले हीं हार मानकर जहर खा लिया और मर गई | हो सकता था जैसा कि अभी पति ICU में है राजीव बच भी जाए तो उनकी जिंदगी में कितना बड़ा फर्क पड़ेगा ? शायद अब घुटन भरी जिंदगी जीना पड़े | साथ में दो बच्चे की परवरिश | ऐसे में एक नादान पत्नी ने जल्दीबाजी में गलत कदम उठाकर बुद्धि को शर्मसार कर दिया | क्या इतनी भी बुद्धि नहीं कि - पहले किसी की जिंदगी बचाना जरुरी है | स्वयं हार गए परिस्थिति देखकर |
राजीव तोमर इस लाइव विडियो में जहर खाते हुए लोगो से बोल पड़े - इस विडियो को वायरल करो | यह बात समझ से परे है | आखिरकार वे हमारे भारत को कौन सा सबक और सिख देना चाह रहे थे ! हालाकि इनके विडियो को धीरे - धीरे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म से डिलीट किया जा रहा है | क्यूंकि ऐसी विडियो जो इंसान के हीत में नहीं यह गलत रास्ते की तरफ केन्द्रित करती है जिसे दिखाया जाना उचित नहीं |
सरकार जैसी भी है , सिस्टम किसी के हित में हो या न हो , 135 करोड़ लोग इसी सिस्टम में जी रहे है और हर रोज चुनौती का सामना करते हुए फ़तेह हासिल करते है | जिंदगी नहीं मिलती दूबारा यह समझ लीजिये | जल्दीबाजी में उठाया गया कदम कदापि उचित नहीं | जिंदगी से लड़िये जूझिये और दुःख को दूर भगाइए | विचलित होकर स्वयं को खत्म करना उचित नहीं |सुख का चौराहा बहुत दूर नहीं जिस स्थाप पर पहुंचना असम्भव हो | इसलिए चलना जरुरी है और जीवन चलने का नाम है , तभी हम मंजिल तक पहुँच पायेंगे | काश ! कि इन्होने रामायण को गहरे पढ़ा होता |
सूचना के आधार पर - राजिव तोमर बागपत में जूता के होलसेल विक्रेता है | उन्होंने अपने पड़ोसी दुकानदार से कुछ कर्ज ले रखा है जिसे चुकाने में उन्होंने स्वयं को असमर्थ पाया और यहीं पर उनका कदम डगमगा गया और वे जहर खा लिए |.......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर