Breaking News
सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर या संवाद पोस्ट करने से पहले संभल जाइए , कहीं ऐसा तो नहीं कि पोस्ट करने के वक्त आपका पाँव फिसल रहा हो |
बुरे फंसे फिल्म निर्माता अविनाश दास , इन्होने 8 मई को गृहमंत्री अमित साह के साथ पूजा सिंघल की एक तस्वीर पोस्ट की थी | पूजा सिंघल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार की गई झारखण्ड कैडर की एक IAS रैंक की अधिकारी है | इस वक्त वे पद पर है या सस्पेंड हुई कुछ कहा नहीं जा सकता |
अविनाश दास पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला भी दर्ज है | मामला जब गर्माया तो इन्होने सेशन कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी , परन्तु वहां से उन्हें राहत नहीं मिली | फिर उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट की तरफ अपना रुख मोड़ा , परन्तु यहाँ भी निराशा हाथ लगी | दास की अग्रिम जमानत ख़ारिज हो चुकी है |अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है |
क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर कहा था कि - एक महिला की अश्लील तस्वीर तिरंगे के साथ दिखाना राष्ट्रिय ध्वज का अपमान है | वहीं आईटी अधिनियम के तहत गृहमंत्री और गिरफ्तार की गई अधिकारी के साथ फर्जी पोस्ट फैलाकर उन्होंने गलत किया |
जानकारी के आधार पर हम आपको बता दे कि - इनकी गिरफ्तारी की सूचना कभी भी आ सकती है |
2017 में रांची में हुए एक कार्यक्रम का तस्वीर इन्होने पोस्ट किया था जिसमे गृहमंत्री अमित साह व पूजा सिंघल बाते करते नजर आ रहे हैं | इन्होने एक तस्वीर तिरंगा में लिपटी हुई महिला का भी पोस्ट किया था | पुलिस ने कहा था कि - कथित तौर पर ये लोगो को गुमराह कर गृहमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की है |
यह बात समझ से परे है कि - ED ने झारखण्ड की खनन सचिव को जब गिरफ्तार किया तो निर्माता अविनाश दास के सीने पर क्यूँ तलवार चली ?
पूजा सिंघल के चार्टेड एकाउंटेंट सुमन सिंह की गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व सुमन के पास 19.31 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए थे | जानकारी मिलने के बाद ED ने पूजा सिंघल और उनके पति के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी जिसके दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और निवेश के कागजात जब्त किये गए |
झारखण्ड में खूटी जिले के 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा मामले में किये गए घोटाला के तहत इनपर करवाई हुई | पूजा सिंघल उपायुक्त रहने के दौरान झारखण्ड के विभिन्न जिले से 1.43 करोड़ जो कि अवैध राशि करार हुआ , अपने पति के खाते में मंगवाया था | उन्होंने अपने निजी खाते से चार्टेड एकाउंटेंट सुमन सिंह के खाते में 16.57 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे |
ED को अभी उनकी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में जमा किये गए राशि और उनके परिपक्व हुए बिना निकाले जाने का भी हिसाब लेना बाकी है |
हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे , इस बातो को गौर से पढ़िए और समझिये | साथी साथ निभाना वाली बातो को दर किनार करते हुए परिवार के हर सदस्य समझ ले चाहे वह पति - पत्नी क्यूँ न हो , गलत का साथ दिया और धन के लालच में हाथ बंटाया तो आपको भी उनके जुर्म का भागिदार बनना होगा | इसलिए कोशिश रहनी चाहिए कि गलत धन कमाने और गलत राह पर चलने से स्वयं को बचना और बचाना , जिंदगी की अनमोल प्राथमिकता है , इसे अपने दिमाग में कैद कर लीजिये | नहीं तो जहाँ कदम फिसला , एक तरफ खाई और दूसरी तरफ दलदल नजर आएगा |
अब रही बात निर्माता अविनाश दास की तो विलावजह ये बुरे फंसे | आखिरकार गृहमंत्री के साथ एक अधिकारी की तस्वीर पोस्ट कर के ये लोगो को क्या कहना चाह रहे है ? ............ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर