Breaking News
उत्तरप्रदेश में चुनावी नतीजे का परिणाम एक इतिहास रच गया | यह एतिहासिक जीत 37 साल में पहली बार देखा जा रहा है जब किसी सत्ताधारी दल को उत्तरप्रदेश की जनता ने दूसरी बार राज्य की कमान निर्भीक सौंप दिया |
हम बात करे कानपुर देहात कि - तो यहाँ सभी सीटों पर सिर्फ भाजपा ने हीं अपना ताला लगाया | कानपुर देहात में 4 विधानसभा सीट है , इन चारो सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत का सेहरा बांधते हुए इन्द्रधनुषी रंग बिखेर दिया |
रसूलाबाद विधानसभा सीट से पूनम शंखवार ने जीत का झंडा गाड़ दिया | सिकंदराबाद विधानसभा सीट से अजित सिंह पहल ने जीत हासिल कर डंका बजाई , वहीं भोगनीपुर विधानसभा सीट से राकेश सयान ने जीत का मोहर लगाकर दावेदारी हासिल की और अकबरपुर रनिया से प्रतिभा शुक्ला ने जीत का सेहरा बांधते हुए महिलाओं का हौसला बुलंद करते हुए अपनी दावेदारी दिखाकर जीत का रंग जमाया |
होली के आगमन पर कानपुर देहात के सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने रंग और तरंगो के बीच अपनी जोश को बरक़रार रखा और इसबार की होली धूम मचाकर इन्द्रधनुषी रंगों में अपना झंडा गाड़कर एक बार फिर और भी उमंगो से विकास में लगने वाली है |इसबार रामजी की सवारी अद्दभुत रंगों में नूर भर देगी राज्य में |
कुछ तो कारण है कि कानपुर देहात के सभी सीट बीजेपी की झोली में गिरती चली गई | उत्तरप्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ जी के लिए सज गया है मुख्यमंत्री का वह कुर्सी जिसके इंतज़ार में कई पार्टी हसरते लिए आँखों में सपनों को सजोये कितने वर्ष गुजार दिए और एक बार फिर उनका दामन खाली रह गया |
वैसे परिणाम आने का दौड़ तो कल सुबह 10 मार्च से हीं आरम्भ होना शुरू हुआ | जैसे - जैसे परिणाम घोषित हुआ पार्टी उम्मीदवार का भी दिल धड़कता चला गया और धड़कने शांत भी हुई | कोई जोश में आये तो वहीं किसी का होश भी जाता रहा | सभी पार्टी के लोग पलकें बिछाए अपनी जीत के आगमन के लिए ठहरे थे , मगर बीजेपी ने अपना अद्दभुत रंग दिखाते हुए कुर्सी की दावेदारी सुनिश्चित कर ली |अभी योगी आदित्यनाथ भारी मतों से विजयी होते हुए अपनी पार्टी को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए तैयार खड़े हैं |
कल सारा दिन लखनऊ मुख्यालय में पार्टी के समर्थको की भीड़ उमड़ पड़ी और उनमे एक अलग हीं उत्साह का आलम देखा गया | पार्टी समर्थको ने वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी लगा दिए थे | योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर सदर सीट से भारी मतों से चुनाव जीत चुके हैं , वहीं मुख्यमंत्री की दावेदारी में अखिलेश यादव भी करहट से चुनाव जीत चुके हैं | .......( न्यूज़ :-भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर