Breaking News
दिल्ली में शिवा गुर्जर की ह्त्या का विडियो देखकर लोगो के रौंगटे खड़े हो रहे है | जिसने इस दर्द को झेला है उनकी स्थिति उस वक्त कैसी रही होगी लिखना बहुत हीं मुश्किल है | वह शब्द हीं नहीं बना जो किसी की पीड़ा को व्यक्त कर सके या दर्शा सके |
इन्हें मारने वाले 15 से 20 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग थे , जिन्होंने शिवा के सीने पर एक के बाद 78 दफा चाक़ू से वार करते चले गए | यह विडियो दिल्ली के नारायणा की है , इस घटना का विडियो अपने साक्ष्य और सबूत को पेश करती हुई नजर आ रही है | जिसमे देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ऐसा हुआ , जहाँ खाकी वर्दी में घटनास्थल पर पुलिस नजर आ रही है , बावजूद शिवा गुर्जर को सड़को पर तड़पते देखा जा सकता है |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
आखिरकार पुलिस ने ऐसा क्यूँ किया ? यह सवाल सीधा खाकी वर्दी पर आकर ठहर गया है और प्रशासनिक व्यवस्था का ढीले होने का सबूत पेश कर रही है | जिसे देख यूजर्स का खून भी खौलता हुआ नजर आ रहा है | कोई दिल्ली सरकार के ऊपर अपना भ्रास निकाल रहे है तो कोई केंद्र सरकार पर |
यह कहते हुए कि - सरजी ने फ्री बिजली पानी देकर राजधानी के लोगो को इतना असहाय बना दिया है कि वे किसी अन्याय पर आवाज हीं नहीं उठाते | फ्री फ्री फ्री का मक्कड़जाल लोगो को जकड़ रहा है और नकारा बना रहा है |
वहीं किसी ने लिखा - भाजपा कभी हिन्दुओं का भला नहीं कर सकती , क्यूंकि इनके लिए सत्ता ज्यादा जरुरी है | अब कोई ऐसा विकल्प चाहिए जो हिन्दुओं को प्राथमिकता दे न की उनके वोट को | ऐसे न जाने कितने भ्रास है जिसे यूजर्स ने अपने अपने शब्दों में निकाला है |
वहीं अतुल खन्ना ने लिखा है कि - हिन्दू राष्ट्र सिर्फ और सिर्फ योगी आदित्यनाथ हीं बना सकते है |
बाते जो छनकर आई है -
दिल्ली नारायणा में पहलवान शिवा गुर्जर ने अपनी गाड़ी साइड में नहीं खड़ी की तो उनके साथ ऐसा सलूक हुआ | यह घटना 18 मार्च यानि होली के दिन की है |
मुठ्ठीभर मुसलमान अपने धर्म को बदनाम कर हिन्दुओं से लड़ाई करवाने व सरकार को बदनाम करने की तैयारी कर अनमोल जीवन की कीमत नहीं समझकर अपराध कर बैठते है | अब इन्हें जेल की हवा खाते देर नहीं लगेगी , ऐसा सोंचा नहीं होगा और अपने गुस्से को बेकाबू कर गुनाह कर बैठे |
इतना तो अब दावे के साथ कहा जा सकता है कि - ये हत्यारे भारत की धरती व संस्कार के पैदाइश कदापि नहीं हो सकते | कहीं न कहीं इनकी रगो व सोंच में ............... है !
मुस्लिमों में मैंने बहुत अदब देखे है | हिन्दुओं के प्रति प्रेम , देश के प्रति सेवा / भावना ऐसे में किसी मजहब पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता , सवाल तो ऐसी घटिया सोंच वाली जाति पर खड़ी होनी चाहिए ! कोई तो है जो आज हिन्दू , मुस्लिम में लड़ाई का बीज बोने के लिए लोगो को उकसा रहा है , जो ठीक नहीं | ऐसे में मुस्लिम व हिन्दू को अपनी बुद्धि से काम लेनी चाहिए | किसी के बहकावे में आकर अपने प्रेम पर तेज़ाब न डाले , एकता बनाए रखे |
सवाल प्रशासन पर जरुर उठेगा जो तड़पती हुई पहलवान शिवा गुर्जर की जिंदगी को मृत्यु तक पहुंचाने की राह देखती रही | समय पर इन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता तो हो सकता है इनकी जिंदगी बच जाती , मगर ऐसा नहीं हुआ | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर