Breaking News
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए कोरोना संक्रमित | डॉक्टरों के सालाह के बाद वो कोरोना जाँच के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हुए थे , जहाँ उनकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है |
पटेल ने आपसे सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए अपील की है कि - जो लोग उनके संपर्क में आये हैं वो अपनी जाँच करा ले | नितिन पटेल दो दिनों से गृहमंत्री अमित साह के साथ कई कार्यक्रमों में वे शामिल हुए थे | बीते शनिवार को भी एक उद्द्घाटन समारोह में वे उनके साथ मौजूद थे |
शनिवार की सुबह गृहमंत्री अमित साह ने गांधीनगर के कोलवाडा गाँव के आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्द्घाटन किया है | इस कार्यक्रम में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि के साथ उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे | कोरोना की चपेट में आने पर वे अभी आइसोलेट होंगे | बड़े हीं दुःख की बात है कि - आज के कोरोना महामारी के नाजुक घड़ी में नेतागण को क्षेत्र में जनता की सुविधा व्यवस्था के लिए निकलना हीं पड़ता है | ऐसे में लगातार नेतागणों में कोरोना की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव पायी जा रही है और वे अपने घर में या अस्पताल में आइसोलेट होने के बाद पुनः क्षेत्र का भ्रमण भी करने लग जाते हैं | पिछली दफा गृहमंत्री अमित साह भी कोरोना से ग्रसित हुए थे |
खैर ... नितिन पटेल जी का संक्रमण उनके आसपास ज्यादा दिन तक नहीं टिक पायेगा , चूकि ऐसे जागरूक लोग अपनी सुरक्षा व्यवस्था बहुत हीं अच्छे तरीके से कर लेते है और जनता की दुआयें भी सदैव उनके साथ बनी रहती है |
अभी हाल हीं में दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं | वे भी गृहमंत्री अमित साह के साथ पश्चिम बंगाल में चुनाव शो करते रहे हैं | इन दिनों वे अपने घर पर हीं आइसोलेट है और अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को इसकी जानकारी दी | उम्मीद है की मनोज तिवारी बहुत जल्द स्वस्थ होकर फिर अपने कार्य गति को आरंभ करेंगे |
कृपया मास्क लगाना न भूले और सोशल डिस्टेंस का पालन निहायत जरुरी है | जिंदगी को सुरक्षित रखें , आने वाले भविष्य के लिए | हर कदम सुरक्षा की ओर .... "जिंदगी बचाव अभियान" | ....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर