Breaking News
जहाँ प्यार हो वहां उम्र की सीमा आड़े नहीं आती | अक्सर देखा गया है - अपने से ज्यादा उम्र के पुरुष से लड़कियां ब्याह रचा लेती है | कुछ की शादी सफल हो पाती है वहीं कुछ का बिखर जाता है |
फ़रवरी माह में पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद अमीर लियाकत हुसैन की शादी 18 वर्षीय दानिया शाह से हुई थी , यह शादी चर्चा का विषय रहा |
इनदिनों एक बार फिर यह शादी विवाद से घिर गया | शादी के 4 माह हीं बीते और आज यह तलाक के कगार पर खड़ा है | इस शादी पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इन्हें बधाई दी थी , ये दोनों मित्र है |अमीर लियाकत टीवी प्रजेंटर व सांसद है |
दानिया ने अमीर पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि - उनकी शादी के 4 महीने दुःख और पीड़ा के अलावा कुछ नहीं रहा | अमीर उन्हें एक छोटे से कमरे में बंद कर के रखते थे और अक्सर पिटाई किया करते थे |
दानिया ने "दुनिया टीवी" को दिए गए एक साक्षात्कार में इस शादी को अपना गलत फैसला बताते हुए अफ़सोस जाहिर किया | साथ ही कहा कि वो ड्रग एडिक्ट और शराबी है | सांसद बिलकुल भी वैसे नहीं है जैसा वे टीवी पर दीखते है , वो शैतान से भी ज्यादा खराब है | मजहबी होने का सिर्फ दिखावा करते है |
दानिया ने अपनी तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है और अपनी याचिका में अदालत से मांग की है कि - उनके पति को 15 करोड़ रुपये से अधिक की हक़ मेहर , घर व गहने देने का निर्देश दे | साथ हीं कहा कि - मै पंजाब प्रांत की हमजा शाहबाज शरीफ सरकार से गुजारिश करती हूँ कि वे हमे सुरक्षा मुहैया कराये | मेरे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए अमीर लियाकत जिम्मेदार होंगे |
कुछ आरोप दानिया ने ऐसा लगाया है जिस बातो को हर मीडिया लिखने पर संकोच कर रही है |
फ़रवरी में दानिया की शादी हुई तो अमीर ने अपनी तीसरी शादी का एलान किया था | साथ हीं उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी नई पत्नी के विषय में जानकारी देते हुए कहा था - कल रात मैंने सैयदा दानिया शाह से निकाह की | अपनी तीसरी पत्नी की तारीफों के पूल बांधे और लिखा - सैयदा बेहद प्यारी , खुबसूरत , सिंपल और डार्लिंग है | मै अपनी सभी शुभचिंतको से निवेदन करना चाहूँगा कि वे हमारे लिए दुआ करे | मैंने अभी - अभी जिंदगी के बुरे दौर को पीछे छोड़ा है |
आपको याद दिला दे कि - अमीर ने तीसरी शादी से 24 घंटे पूर्व हीं दूसरी पत्नी को तलाक देने का एलान किया था | इनकी दूसरी पत्नी का नाम सैयदा तुबा था जो एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है |
अमीर लियाकत ने 13 पोस्ट शेयर की थी जिसमे एक रोमांटिक विडियो भी वायरल हुआ था | इस विडियो को सैयदा ने इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था | सैयदा के इन्स्टाग्राम पर उस वक्त 3 पोस्ट थे - पहली जिसमे दुल्हन के लिवास में सजीधजी वह नजर आई | कैप्शन में लिखा - कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया , बहुत हीं ख़ास पल था | बचपन से हीं मेरे पति मेरे आदर्श है |
दुसरे में पति के साथ नजर आई - कैप्शन में लिखा "गुड मोर्निंग पाकिस्तान" करांची मेरा नया घर | वहीं तीसरी पोस्ट में भी वो दोनों नजर आ रहे थे | कैप्शन में लिखा - "हम पूरी तरह से तैयार है , परफेक्ट है और एक दूसरे के प्यार में है |
उस समय सैयदा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 13.7 K फ्लोवर्स थे | वहीं सैयदा सिर्फ अपने पति अमीर लियाकत को हीं फ्लो करती थी |
कल भी यह शादी चर्चा का विषय था , आज भी जब यह विवाह तलाक की अर्जी देने अदालत का दरवाजा और सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने का आगढ़ किया तब भी यह चर्चा का विषय बना है |
दानिया द्वारा लगाए गए आरोपों को सांसद ने ख़ारिज किया और कहा कि - मै शराब का सेवन नहीं करता और न हीं कभी अपनी पत्नी के साथ मारपीट की |दानिया हमें ब्लैकमेल कर रही है |
अब देखना है कि यह शादी का बंधन किस मोड़ पर आकर खड़ा होता है या फिर इनके रास्ते अलग हो जाते है | मगर कहीं न कहीं उम्र आड़े जरुर आता है जहाँ इंसान की सोंच में फर्क पड़ता है | क्यूंकि सोंच उम्र के साथ कुछ अलग हीं रूप लेता चला जाता है जहाँ कम उम्र की लड़की की सोंच ज्याद उम्र की व्यक्ति के सोंच से जुड़ पाना बड़ा हीं मुश्किल होता है |
कुछ अपवाद को छोड़ दिया जाए तो अधिकांशतः विवाह बंधन का यहीं हाल है | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर