Breaking News
"द कपिल शर्मा शो" पुनः आरम्भ होने के दौर में शामिल होने की कगार पर दिखाई पड़ रहा है | कपिल शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शो शुरू होने की जानकारी दी है | उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया है , जो शो के कलाकारों से जुड़ा है | इस तस्वीर में स्वयं कपिल शर्मा , उनकी दायीं तरफ भारती सिन्हा और भारती के बगल में चन्दन प्रभाकर व बाईं तरफ कृष्णा अभिषेक , किकु शारदा और उनके बगल में सुमोना चक्रवर्ती दिखाई पड़ रही है |
इस तस्वीर के अतिरिक्त कुछ अन्य नए कलाकार के जुड़ने की भी संभावना है | पिछले दिनों के आधार पर द कपिल शर्मा शो के TRP को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि - यह शो करोड़ों लोगों का प्रिय "शो" बन भारत से विदेशों तक में अपने फैंस को लुभाया व अपनी तरफ आकर्षित किया है | कुछ ओवर बाकी सब ठीक |
वहीं दूसरी तस्वीर में कॉमेडियन सुदेश लहरी भी दिखाई दे रहे हैं | संभावना है कि वो नया चेहरा कॉमेडियन सुदेश लहरी का हीं हो ! जब कि आधिकारिक तैर पर अभी ऐसा कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि - इस शो में अब कितने व कौन - कौन से कलाकार बने रहेंगे | इस सूचना से इतना पता लगाया जा सकता है कि - इस शो में कुछ नए कलाकार की एंट्री हो रही है , जिस चेहरे को लोग देख पायेंगे उनमे एक चेहरा सुदेश लहरी का हो सकता हैं |
पूर्व के दिनों में सुदेश लहरी व कपिल शर्मा एक साथ हीं "कॉमेडी का सर्कस" मंच पर अभिनय करते थे | इस मंच पर जज के रूप में अर्चना पूरण सिंह , सोहेल खान आदि शामिल थे | वहीं "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज" जो स्टार पर प्रसारित हुआ , इस शो के पहले सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन जज हुआ करते थे , में हिस्सा लिया | साथ हीं कई फिल्मफेयर अवार्ड के मंच पर कई कलाकारों का मिमिक्री कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया | साफ़सुथरी छवि व हंसमुख प्रवृति के व्यक्तित्व के धनी सुदेश अब द कपिल शर्मा शो में दिखाई पड़ सकते हैं |
अर्चना पूरण सिंह के विषय में भी कुछ खास बातें उभरकर नहीं दिखाई पड़ रही है | हालाकि सूचना में उनकी यह बातें भी शामिल है कि - वे इस शो का हिस्सा पहले भी थी और आने वाले प्रसारण में हिस्सा रहेंगी | फिर भी अभी सभी बातें पर्दें के अन्दर है और संभावना है कि बहुत जल्द इसकी जानकारी विश्वपटल पर रखी जायेगी | क्यूंकि इस शो के फैंस दुनियां भर में भरे पड़े हैं |
"द कपिल शर्मा शो" की इन तस्वीरों को साझा करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा - सभी पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत "द कपिल शर्मा शो" | संभावना है कि इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 21 अगस्त को प्रसारित किया जाए | इस शो में कलाकारों की कुछ अन्दुरुनी और व्यक्तिगत बातों के कारण समय को बढ़ाया भी जा सकता है | चूकि अब सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन में छुट व शूटिंग करने की इजाजत दी जा चूकि है | तो संभव है कि यह शो जल्द हीं एक विस्तार लेगा |
करोना वायरस के कारण यह शो बंद किया गया | उनके शो में दर्शक दीर्घा की कुर्सियां खाली थी , जिससे शो पर असर पड़ा | कुछ दिनों तक तो दर्शक दीर्घा में डमी दर्शकों को बिठाकर इस शो की खींचने की कोशिश की गई , परन्तु समस्या बढ़ जाने के कारण शो को बंद किया गया | अब इस शो की शूटिंग फिर से आरम्भ हो चुकी है और संभावना है कि प्रसारण रक्षाबंधन के आसपास कर दी जाए |
दर्शकों के लिए एक बार फिर कपिल शर्मा अपनी लॉकडाउन की कुछ यादें दर्शकों के बीच प्रस्तुत करेंगे | क्यूंकि धन को लेकर उनपर असर जरुर पड़ा | परन्तु उनका व्यक्तिगत व वैवाहिक जीवन काफी सुखमय रहा , क्यूंकि एक बिटियां को पिता का भरपूर प्यार मिला वहीं एक पत्नी को पति का | इस लॉकडाउन के दौर में उनकी पत्नी व बच्चों ने चंद महीने में हीं एक साथ मिलकर भरपूर जिंदगी जी है व खुशियाँ समेत ली | इसलिए कि ऐसे कलाकारों को कहाँ वक्त मिलता है ? अपने परिवार के साथ जीने के लिए ! ये कलाकार तो शरीर व दिमाग से सिर्फ पब्लिक प्रॉपर्टी कहे जा सकते हैं , जिन्हें स्वयं के लिए फुर्सत कहाँ ? उनका जीना तो सिर्फ दर्शकों की मुस्कराहट और TRP की गर्माहट पर निर्भर है और इसी आधार पर उनकी जिंदगी की नैया उतार - चढ़ाव में शामिल होकर चलती रहती है |
ऐसे कलाकार जिनकी निजी जिंदगी में कितने भी गम छुपे हों , पर्दें पर वो कॉमेडी कर अद्दभुत मुस्कराहट लाकर कई घरों को हंसाने का / मिलाने का और जिंदगी के कई मायने समझाने का कार्य भी किया है | वैसे हर कार्यक्रम में , शो में उतार- चढ़ाव होता है | कई रंगों में कुछ रंग दर्शकों को पसंद आता है तो कुछ नहीं ! लेकिन हमें अच्छाई चुनकर अपनी जिंदगी में उतारना होगा , इसलिए किसी भी शो की अच्छाई और कलाकारों की ईमानदारी को चुनना निहायत जरुरी है | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना चाहते है , तो इस email पर संपर्क करें :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ पढ़ने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2500 करोड़ की हिरोइन के साथ 4 को गिरफ्तार किया |
वरमाला के बाद बारात वापस लौटा , कारण लड़की की नजर में लड़के का सुन्दर न होना
फ़िल्मी स्टाइल में आशुतोष शर्मा ने खुद को मारी गोली और बोला - तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
रिपोर्टर