Breaking News
लुधियाना में कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने पर 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | अभी कोरोना की मार से देश का कोई भी राज्य वंचित नहीं | सब के सब इस महामारी से लिपटे हुयें है | कोई ज्यादा कोई कम और ऐसे में सभी जगह लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लागु है |
इस नाजुक घड़ी के बीच फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल को कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने पर उनके साथ 3 अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | एक दिन पहले हीं उनका प्रोटोकॉल उलंघन पर चलान काटा गया था और दूसरे दिन हीं वे नाईट कर्फ्यू पर निकल पड़े थे , इसे कहते है मनमानी |
सूचना के आधार पर SI मनिन्द्र कौर ने बोला की जिमी शेरगिल की एक टीम , आर्य स्कूल में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग पिछले 3 दिनों से कर रही है | शूटिंग के लिए स्कूल की ईमारत को सेशन कोर्ट के सेट में तब्दील कर दिया गया था |
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि , वहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और न हीं किसी के चेहरे पर मास्क लगा है | चूकि शूटिंग तो मास्क पहनकर किया नहीं जा सकता और न इसमें सोशल डिस्टेंस को कायम रखा जा सकता था | ऐसे में शूटिंग होती रही कर्फ्यू के बीच भी |
तहकीकात में ACP सेन्ट्रल वरियाम सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उनके दो चलान काट दिए , बावजूद मंगलवार की देर रात फिर पुलिस को सूचना मिली की नाईट कर्फ्यू के बाद भी शूटिंग की जा रही है | स्थल पर पुलिस पहुंची तो यह सूचना सच साबित हुई | 150 लोग वहां मौजूद थे | पुलिस ने जिम्मी शेरगिल सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया |
जिम्मी शेरगिल के संग बचे 3 की पहचान मुंबई के वर्सोवा पंच मार्ग स्थित पार्क प्लाजा निवासी ईश्वर निवास , दूसरे जीरकपुर के मधुवन होम निवासी मनदीप के रूप में हुई है और तीसरा सिओड़ा चौक निवासी आकश द्वीप सिंह के रूप में हुई है | ये चारो के खिलाफ सरकारी आदेश का उलंघन 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया गया |
इन दिनों पुलिस लगातार मौके पर पहुँच रही है | नियम तोड़ने का गंध पुलिस के पास इस कदर पहुँच रही है , जैसे कि फूलों की खुशबू | चेतावनी के बाद भी अगर लोग नहीं सुधरते तो उन्हें सीधा गिरफ्तार करने की प्रक्रिया भी आता हैं | फिर भी लोग सुधारने का नाम नहीं लेते और अपनी मनमानी करते हैं | जैसे - "आ बैल मुझे मार"
तो फिर ! भोगिये , गलत करेंगे तो गलत करने वालो को सजा तो मिलेगी हीं | कानून का उलंघन मत कीजिये , अपने मन को चैन सकून से घर में बैठने को कहिये | कुछ दिनों की बात है , ये पल भी कट जाएगा और फिर सुखद सवेरा आएगा जिसमे पहले की तरह हीं हम सभी लोग स्वतंत्र होकर हर काम शांति पूर्वक कर सकेंगे |
सोशल डिस्टेंस का पालन निहायत जरुरी है और मास्क लगाना न भूले | सरकार के नियम का पालन करे , सुरक्षित रहें | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर