Breaking News
भारत के 6 शहर में जियो की 5G सेवा शुरू हो चुकी है और यूजर्स इसका आनन्द ले रहे हैं | लगभग साल 2024 तक भारत के सभी शहर में 5G सेवा उपलब्ध हो जायेगी |
5G इन्टरनेट सेवा भारत के पहले चार बड़े शहरों में आरम्भ की गई थी , परन्तु इसे अब दो और शहरों से जोड़ दिया गया है | अगर आप दिल्ली , मुंबई , कोलकाता , चेन्नई , वाराणसी और राजस्थान के नाथद्वारा के यूजर्स है तो आप Jio 5G इन्टरनेट सेवा का आनंद ले सकते है |
कंपनी इन्वाईट के जरिए यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा सुविधा उपलब्ध करा रही है | इसके लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है | अगर आपके पास पहले से जियो की 4G रिचार्ज है और कंपनी की तरफ से इन्वाईट मिला है तो फिर आप उसी पैक पर 5G सेवा का आनंद ले सकते है , बस इसके लिए 5G सपोर्टेड मोबाइल होनी चाहिए |
हालाकि भारत में 5G नेटवर्क आरम्भ होने से पहले हीं कई 5G सपोर्टेड हैंडसेट को बाजार में उतारा गया , परन्तु आज भी कई ऐसे हैंडसेट है जो 5G सपोर्ट नहीं कर पा रहा है | इस समस्या को फिक्स करने के लिए मोबाइल कंपनी की ओर से आपके फोन पर एक OTA अपडेट जारी किया जाएगा जिसके बाद आप आसानी से 5G सेवा का आनंद ले पायेंगे | .......... ( टेक्निकल जानकारी :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर