Breaking News
एयर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर गिरफ्तार | ये केबिन क्रू अपने आस्तीन के नीचे सोना छिपाकर एयरपोर्ट से बाहर निकालना चाह रहे थे | कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है | इनका नाम शफी है , ये वायनाड के रहने वाले हैं | इनके पास से 1487 ग्राम सोना बरामद किया गया है |
दरअसल कस्टम अधिकारीयों को शफी के विषय में पूर्व से ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि वह सोने का तस्करी करते हैं | शफी अपनी कलाई पर सोने की परतो को लपेटकर अपने स्लीव से ढक लिया था और ग्रीन चैनल से चुपचाप निकलने की उनकी तैयारी थी |
अधिकारीयों ने उन्हें रोका और पूछताछ जारी की जिसके बाद उन्हें सोना सहित गिरफ्तार कर लिया गया |
एक दिन पूर्व चेन्नई एयरपोर्ट पर भी 6.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपया आंकी गई है | ये यात्री भी एयर इंडिया 347 और 6E52 द्वारा सिंगापूर से चेन्नई पहुंचे थे | इनके बैग को चेक करने के दौरान उसमे से 6.8 किलोग्राम सोना मिला | यात्री की गिरफ्तारी हुई और पूछताछ जारी है |
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन्स ने केबिन क्रू शफी को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए वहीं समाचार एजेंसी ANI ने शफी की तस्वीर भी जारी की जिसमे शफी ने अपने दोनों बाजुओं में सोना लपेटे दिख रहे हैं | ये एयरलाइन्स के यूनिफॉर्म भी पहने हुए हैं | इन्हें लगा यूनिफॉर्म पहनने के बाद किसी का शक मेरी तरफ नहीं जाएगा मगर कभी - कभी गलतियों पर से भी पर्दा इस कदर उठता है कि सामने वाले को पता ही नहीं चलता और चेहरे पर प्रकाश इस कदर फैलता है कि छुपाने पर भी दागदार चेहरा स्पष्ट नजर आने लग जाता है |
एयर इण्डिया ने कहा है कि - इस तरह के मामले में वे जीरो टोलेरेंस की नीति का पालन करेंगे | फिलहाल गिफ्तारी के बाद उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है| अधिकारीयों से रिपोर्ट मिलने के बाद इनपर कड़ी करवाई की जायेगी |
जब रक्षक और अधिकारी हीं संविधान की तौहीन कर अपनी वर्दी का गलत उपयोग करेंगे तो इनपर भी वहीं धारा लगाईं जायेगी जो सामान्य नागरिक के लिए है | बड़ी दुखद बात है - एक रुतवा भरा सर्विस , एक जिम्मेदार नागरिक का सबूत होता है | इस सबूत से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं | पोस्ट कलंकित हुआ और नौकरी भी हाथ से गई अब हाथों में बेरोजगारी लेकर कहाँ घूमेंगे आप ! ............ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर