Breaking News
अगर किसी की इच्छा हो लोगो को नहाते हुए देखने का , तो सबसे सरल उपाय है किसी विशेष समुन्द्र तट पर चले जाए या फिर स्विमिंग पूल के पास और दिन भर निहारते रहे कौन किस कदर नहा रहा है | मगर ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोग अगर अपने घर / परिवार / पड़ोसी या किरदार को छुपकर नहाते हुए देखना चाहते है या कैमरे में दृश्य शूट करना चाहते है , तो यह आशिक मिजाज मानसिकता वाले लोगों को काफी महंगा पड़ सकता है |
इंसान तभी खुबसूरत दिखता है , जब उनके बदन पर भी अच्छे / सुन्दर लिवास मौजूद हो | यहीं तो जानवर और आदमी में फर्क है , वहीं अच्छी सोंच भी सुन्दर लगने के लिए एक रेशमी लिवास से कम नहीं |
छतीसगढ़ के कांकेर जिले में ऐसा हीं हुआ , जहाँ 19 नवम्बर को नजदीकी थाने में 9 महिलाओं ने अपने मकान मालिक के दामाद के विरोध में एक केस दर्ज करवाया है | कोतवाली पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके आधार पर हम आपको बता दे कि - कांकेर जिले के सिंगार भाट स्थित एक मकान को 9 महिलाओं ने अपने कार्य व पढ़ाई के लिए किराए पर लिया था , जिसके लिए उन्हें कॉमन बाथरूम दिया गया |
3 नवम्बर को एक महिला ने देखा कि - साबुन रखने के स्थान पर एक हिडेन कैमरा फिट है | उन्हें समझते देर नहीं लगा कि उनका बाथ दृश्य कोई शातिर दिमाग वाला इंसान शूट कर रहा है | उसने अपने सहपाठी को यह बताते हुए हिडेन कैमरा दिखलाया | महिलाओं ने उस कैमरे को निकाला और मकान मालिक को इसकी जानकारी देते हुए शिकायत की | यह विडियो वायरल न हो जाए , इस बात से परेशान होकर महिलाओं ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई |
शनिवार को पुलिस ने मकान मालिक के दामाद आरोपी युगल कश्यप को उनके सिंगार भाट स्थित मकान से गिरफ्तार किया है | थाना प्रभारी शरद दुबे ने जानकारी दी है कि - महिलाओं के शिकायत के बाद अपराध दर्ज किये जा चुके है और अपराधी को गिरफ्तार किया गया |
युगल कश्यप ने अपना अपराध भी स्वीकार किया और जानकारी दी कि - वे साबुन रखने के स्थान पर कैमरा छुपाकर रखता था | युगल कश्यप महिलाओं के नहाने का विडियो रिकॉर्ड करता था और उसे देखता था | फिलहाल पुलिस हिडेन कैमरा और मोबाइल जब्त कर चुकी है और दामाद युगल कश्यप पुलिस की चंगुल और बुरा करने के बुरा नतीजा के दलदल में फंसकर जेल जा चुके है |
लेकिन आश्चर्य इस बात की है कि - घर वाले दामाद के किये गए अपराध को ढकना क्यूँ चाहा ! किसी के घर में ऐसा शातिर दिमाग पुरुष मौजूद हो , जिसकी नीचता की जानकारी होने के बाद भी वे किरायेदार से आग्रह करते है कि - इस बात को बाहर न ले जाया जाए | ऐसा दामाद आपकी बेटी को कैसे सुख और संकू दे पायेगा ? यह सोंच का विषय है !
विज्ञान आगे बढ़ा जिससे कार्य आसान हो सके | यह हिडेन कैमरा अपराध व अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की सुविधा हेतु बनाए गए है , किसी के बेडरूम / वाशरूम या निजी दृश्य को शूट करने के लिए नहीं | युगल कश्यप जैसे बहुत सारे लोग है , जिनके सर पर महिलाओं को नहाते देखने का शौक सवार है | यह पहला केस नहीं और शायद ! आखिरी भी नहीं | लेकिन हमें समझना होगा - कानून हमें इजाजत नहीं देती ऐसे हड़कतों को करने का , ऐसी सुखो को भोगने का | इसलिए कहा गया है - जैसा कर्म करेंगे , वैसा फल भी मिलेगा |
लोगों से इतना जरुर हम कहना चाहेंगे कि - महाभारत में ऐसा हीं हुआ था , जहाँ पांचाली को निवस्त्र करने के मुद्दे पर सभा में मौजूद सभी लोगों ने कोई न कोई कारण लगाकर चुप्पी साध रखा था | आखिरकार श्रीकृष्ण को आना पड़ा और उन्होंने अपनी लीला दिखला दिया |
बनना हीं है तो श्रीकृष्ण / श्री राम की तरह बने और लोगों की वेदना को कम करे | न की दुर्योधन व दुशासन बनने की कोशिश कर अपने घर की मान मर्यादा को नष्ट करते हुए स्वयं को जेल के सलाखे के पीछे खड़ा करे | जीये और जीने दे की प्रवृति रखते हुए अच्छे कार्य करने की लालसा अपने मन में उत्पन्न कर कदम आगे बढ़ाए , यहीं हर मन की रेशमी लिवास में लिपटा इन्द्रधनुषी सोंच कहलायेगा | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर