भारत में 5G नीलामी के कागार पर , बहुत जल्द यूजर्स ले पायेंगे इसकी सुविधा | - Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jun 10, 2022
भारत में बहुत जल्द 5G नीलामी के कगार पर उतरने को है और इस साल 2022 के अंत तक हर किसी के हाथ में 5G देखा जा सकेगा | पिछले माह भारत में पहली बार 5G कॉल्स का सफल परिक्षण हुआ जिससे जिंदगी सुपर फास्ट होने के आसार नजर आने लगे |
IIT मद्रास में केन्द्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सफल परिक्षण कर विडियो कॉल भी की जिससे इसकी स्पीड को देखा जा सका है | इससे पूर्व टेलिकॉम कंपनियों ने 5G की टेस्टिंग कर ली थी |
5G के आने पर एक तरफ फायदा है तो दूसरी तरफ भारी नुकसान का भी भार भारतीयों को सहना पड़ेगा | समय बचत का सुख और सेहत पर पड़ने वाला असर के बाद भी इस दुखद आलम का सभी को बेसब्री से इन्तजार है |
आसानी से इस बात को समझा जा सकता है कि - 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 100 गुणा ज्यादा बढ़ने वाली है | इसपर गौर करे तो इंसानी जिंदगी की स्पीड भी इसी तरह बढ़ती चली जायेगी | यूजर्स को 5G में बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस मिलेगा , वहीं अभी 4G में 100mbps की स्पीड है तो 5G में 10gbps की स्पीड मिलेगी | सभी कुछ चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगा , साथ हीं रोबोट्स की मदद से की जानेवाली सर्जरी को भी आसान किया जा सकेगा |
इस बात से समझा जा सकता है कि - 4G में जहाँ किसी मूवी को डाउनलोड करने में 7 से 10 मिनट का समय लगता है वहीं इसी मूवी को 5G के द्वारा मात्र 6 से 8 सकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा | आंकड़ा के मुताबिक़ अमेरिका में 5G इस्तेमाल करने वाले यूजर्स माह में अपना एक दिन बचा लेते है | इस 5G से आवाज की क्वालिटी में भी काफी अंतर आने के आसार है | आज हर टेलिकॉम इंडस्ट्री इस दौर में शामिल हो रहा है |
अब
चलते - चलते बस इतना हीं बताया जा सकता है कि - अब इस नेटवर्क पर यूजर्स को
रियल टाइम का अनुभव मिलेगा | वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो प्रकृति और सेहत
पर इस नेटवर्क का क्या असर पड़ेगा ? इसकी स्पीड और रे से अनुभव किया जा सकता
है | बस आखिरी में इस बात पर गौर किया जा सकता है कि - पूर्व में बनी
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 देखकर कोई भी आसानी से अपनी जिंदगी
के दौर का अनुभव प्राप्त कर सकता है | अब यूजर्स के हाथ में है जिंदगी और
सेहत का खजाना | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर
की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)