Breaking News
एक देश से दूसरे देश में अक्सर इंसान अपनी काम की वजह से आते - जाते है या फिर शौकियाना घूमने के लिए | परन्तु अगर कोई अपने देश से 2300 करोड़ की सम्पति लेकर विदेश चली जाए और वहीं पर अपनी दुनियां बसा ले , तो ऐसी घटना सुर्ख़ियों में आ जाती है |
दरअसल इनदिनों कजाकिस्तान में एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन जारी है | यह विरोध इतना बड़ा हो चूका है कि - सरकार में मौजूद कई लोगों को इस्तीफा देना पड़ रहा है | प्रदर्शनकारी अभी भी सड़क पर डटे है और पुलिस शांति कायम करने में संघर्ष कर रही है | कजाकिस्तान के इस राष्ट्रिय संकट को देखते हुए रूस को अपनी सेना भेजनी पड़ रही है , ताकि किसी तरह इस हिंसा को रोका जा सके | सूचना की आधार पर अभी तक इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है |
इसी हिंसा के बीच कजाकिस्तान से यह खबर आ रही है कि - पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेब की 41 वर्षीय बेटी आलिया नज़रबायेब लन्दन में शिफ्ट हो चुकी है और कजाकिस्तान के 312 मिलयन डॉलर ( 2300 करोड़ से अधिक ) की सम्पति को बाहर ट्रांसफर कर लिया है | इस पैसे से आलिया ने लन्दन में आलीशान महल , प्राइवेट जेट और लग्जरी चीजें खरीदी है |
डेली मेल के रिपोर्ट की अनुसार - आलिया नज़रबायेब एक बिजनेस वुमेन है और हाल हीं में उन्होंने 133 करोड़ रुपये खर्च कर अपने लिए एक आलिशान महल ख़रीदा है | ऐसा माना जा रहा है कि - आलिया अब लन्दन में शिफ्ट होने जा रही है |
इससे पहले भी आलिया ने दुबई में 100 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और यह बातें तब सामने आई थी , जब आलिया ने अपने सलाहकारों पर धन की हेराफेरी करने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाईं थी |
बिजनेस वुमेन आलिया ज्वेलरी डिजाइनर , मोडलिंग , ब्यूटी स्पा और कपड़ो के बिजनेस के लिए जानी जाती है |
आलिया
नज़रबायेज के विषय में हम आपको बता दे कि - कजाकिस्तान के पूर्व 81 वर्षीय
राष्ट्रपति नूरसुल्तान की सबसे छोटी बेटी है | ऐसा माना जाता है कि -
राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बावजूद भी लगभग 3 साल तक उनके परिवार ने सत्ता
पर पकड़ बनाये रखी थी | आलिया कजाकिस्तान में एक सफल बिजनेस वुमेन के तौर पर
जानी जाती है | ब्रिटेन में इनका बित्तीय सम्बन्ध लम्बे समय से रहा है और
यहीं कारण है कि अब वे अपना 2300 करोड़ रुपये को लन्दन में शिफ्ट होने के
लिए इस्तेमाल कर रही है | .....( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर