Breaking News
तुझको जी भर के मै देखूं , मुझे हक़ है |
जी हाँ हक़ है और इस वेलेंटाइन डे पर यह हक़ मिला दुल्हन बनी मधु राठौड़ और उनके होने वाले पति पंकज राठौड़ को | इस वेलेंटाइन डे के रियल हीरो बने पंकज राठौड़ जैसे पति सौभाग्य वाले को नसीब होता है | दुनियां में इनकी तरह हीं काश ! हर कोई समझदार होता मगर अफ़सोस हर किसी का दिल पंकज राठौड़ की तरह नहीं होता |
बीते रविवार को एक विवाह ऐसा हुआ जिसे सुनकर / देखकर सभी का दिल भर आया और लोग प्यार , अमृत रस की भावनाओं के बारिश में नहाकर मालामाल हुए | दुनिया में कुछ भी अच्छा हुआ या हो रहा है इस बात पर सब की नजरे टिकी होती है | सुखी होना , प्रफ्फुलित होना या सावन की उमंगो से नहाना भला कौन नहीं चाहेगा ?
यह बात बीते कल की है जहाँ एक जोड़ी ने खासकर दुल्हे ने वेलेंटाइन होने का सबूत पेशकर प्यार क्या होता है दर्ज कर दिया |
आनेवाले कल में वेलेंटाइन डे का आगमन हो रहा है , जी हाँ 14 फ़रवरी | ऐसे अवसर पर मधु राठौड़ की जिंदगी में कई अनमोल सितारे उनके होने वाले पति पंकज राठौड़ ने जर दी |
रविवार को रावत भाटा की रहने वाली मधु राठौड़ से पंकज राठौड़ का विवाह होना था | दोनों घरों में खुशियों का माहौल अंगड़ाई ले रहा था | लोग चहल - पहल व उत्साह में मशगुल थे , तैयारियां जोरो पर थी परन्तु बारात आने के कुछ समय पूर्व मधु राठौड़ सीढ़ियों से नीचे गिर पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा |
जानकारी के आधार पर - अफ़सोस कि मधु के हाथ - पैर टूट गए , सर पर गहरी चोट लगी | खुशियाँ शायद मातम व रुआंसे में बदल जाती परन्तु पंकज राठौड़ का दिलेरपन सूरज की चमकती रौशनी की तरह मधु के जीवन में प्रकाश फैला दिया | उन्होंने कहा - शादी तो उसी तिथि , उसी घड़ी और उसी लड़की से और अस्पताल में होगी , यह कहते हुए उन्होंने विवाह करने का फरमान जारी कर दिया |
कोटा के रियल हीरो बने पंकज राठौड़ बारात लेकर सीधा अस्पताल पहुँच गए | सभी के आँखों में आंसू छलक आये होंगे क्यूंकि ऐसी खुशियाँ हर किसी के नसीब में नहीं | मधु राठौड़ बहुत हीं खुशनसीब है जो उन्हें दिलेर पति संग सात फेरे व सात वचनों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |
दोनों राजस्थान में कोटा के रहने वाले हैं | मधु राठौड़ का घर रावत भाटा और पंकज राठौड़ रामगंज मंडी के रहने वाले हैं |
अस्पताल वालो ने यह जानकार वहां विवाह रचाने की परमिशन दे दी | हॉस्पिटल के कॉटेज वार्ड को बुक कर कमरे को फूलों से सजाया गया | दोनों परिवार के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला | पंकज राठौड़ की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है | अभी मधु राठौड़ कुछ दिनों तक अस्पताल में हीं रहेंगी |
इस कहानी से मुझे याद आ गया 2006 में बनी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "विवाह" जिसमे शाहीद कपूर रियल हीरो बने और अभिनेत्री के तौर पर दुल्हन बनी अमृता राव के साथ कुछ इस तरह हीं अस्पताल में विवाह का आलम फिल्माया गया था | यह विवाह काफी पोपुलर हुआ | विवाह वाले दिन दुल्हन बुरी तरह जल जाती है और उसे अस्पताल में एडमिड कराना पड़ता है | शाहिद कपूर को जब ये बाते पता चलती है तो वे अस्पताल में हीं शादी करने की जिद्द कर बैठते हैं और 15 श्रृंगार से पूर्ण दुल्हन की मांग भर सोलह श्रृंगार रचाकर उसे वेलेंटाइन बनाने का सबूत पेश करते हैं | राजश्री प्रोडक्शन की पिक्चर में यहीं तो खासियत है जो जिंदगी में चमक को बरकरार रखती है |
बीते रविवार कोटा में एक रियल हीरो बनकर पंकज राठौड़ ने अपनी मोहब्बत के सफ़र पर वेलेंटाइन होने का मुहर लगा दिया | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर