Breaking News
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार से करोड़ों दिलों पर गहरा धक्का व चोट लगा है , यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया टीम के साथ 19 नवम्बर को खेला गया | आस्ट्रेलिया के हाथों भारत की 6 विकेट से हुई हार के सदमे से क्रिकेट प्रेमी मायूस मन लेकर खामोश हैं , हो सकता है यह खामोशी आनेवाली जीत का एक दस्तक हो !
खैर ......... हार और जीत यह तो जिंदगी के साथ साथ है | हम एक तरफ दुखी है तो वहीं किसी की जीत के लिए सामान्य या खुश भी | जरुरी नहीं कि हर बार या बार बार हमें ख़ुशी हीं मिले ! कभी ख़ुशी कभी गम यही है जिंदगी का सरगम जिसे हर हाल में बजाना और सुनना हीं होगा |
हमारे हीं आँगन से जीतकर तगमा ले गई आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम | आस्ट्रेलिया देशवासियों ने इसके लिए खूब जश्न मनाया होगा | स्टेडियम में लगाये गये कैमरे ने कैच किया फैंस की आँखों में थमी आंसू की वो धार जो गम रो रहे थे | 1.5 लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम में मौजूद अपने मन को किस तरह आखिरी वक्त तक दिलासा देते हुए समेटे रखा होगा , महसूस किया जा सकता है !
इसके लिए उदहारणस्वरुप हम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम ले सकते है | एक हम हीं नहीं जो जंग ए मैदान में हार का सामना किये हों | बीते बुधवार को हीं तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर हमने जश्न मनाया था | आज अपनी हार पर हम क्यूँ रोयें ? आगे के लिए तैयारी करना है | यह भी तो एक चुनाव है जहाँ जीत और हार निश्चित है , जीतेगा तो हर हाल में एक हीं |
टीम इंडिया क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा काफी इमोशनल और भावुक दिखें | विराट कोहली , मोहम्मद सिराज , के एल राहुल आदि सभी मौन मन से गम लिए उदास थे | न्यूजीलैंड , आस्ट्रेलिया , पाकिस्तान जैसी टीम को फाइनल से पूर्व मात देकर भारत यहाँ तक पहुंची थी | पूर्व के इस जीत के नशे में तो शायद यह घायल नहीं हुए ! ओवर कॉन्फिडेंस भी कभी कभी हार की मालाएं पहना दिया करती है |
जो भी हो निर्धारित 50 ओवर में 240 रन हीं भारत बना पाई और कदम ठहर सा गया | छक्का और चौका का वह दौर कहाँ गायब हो गया जो जीत के लिए जरुरी था |
अंतर्राष्ट्रीय मैच में बुधवार को विराट कोहली भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल में क्रिकेट के हीरो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए खेल के इतिहास में 50 एकदिवसीय शतक बनानेवाले पहले बल्लेबाज बन गए मगर वहीं विराट कोहली इस फाइनल मैच को क्यूँ हार गए !
क्रिकेट वर्ल्ड का पहला सीजन 1975 में खेला गया था , इस एतिहासिक टूर्नामेंट का भी 50 साल पूरा होनेवाला है जिसमे भारत 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया |
इस हार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा - प्रिय टीम "इंडिया" विश्वकप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़संकल्प उल्लेखनीय था | आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया वहीं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और लिखा - विश्व कप की शानदार जीत पर आस्ट्रेलिया को बधाई |
मैच देखने प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री अमित साह भी नेतागण के साथ स्टेडियम पहुंचे थे | साथ हीं आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी इस स्टेडियम में मौजूद थे |
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने X पर लिखकर पोस्ट किया -
टीम इंडिया आपने पुरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया | जीते या हारे , हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला जीतेंगे | वहीं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जीत के लिए बधाई दी |
हम भारतवर्ष की तरफ से इस जीत पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बधाई देते हैं | यहाँ बात दो देश की नहीं , खिलाड़ियों की योग्यता और जज्बा की है और भाग्य भी कहा जा सकता है जो कभी साथ देता है तो कभी मात |
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हमारा प्रेम , उम्मीद बंधा है और आगे के लिए भी बंधा हीं रहेगा | आज से हीं उन्हें मेहनत करनी होगी उस दौर के लिए जब भारत की जीत का तगमा हमारे नाम होगा , हम इंतज़ार करेंगे , विश्वास जारी है | .......... ( खेल फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर