Breaking News
श्रेया कालरा जो कि एक मोडल है और पिछले कुछ दिनों से वे सुर्ख़ियों में है | जब से उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा डांस विडियो डाला था , जिसे देखकर विवाद गहराता चला गया और अन्तोगत्वा श्रेया अपनी गलती मानती हुई माफ़ी मांगी है , साथ हीं जुर्माना भी भरा |
श्रेया कालरा पर धारा 290 के तह FIR दर्ज किया गया था , जिसपर श्रेया ने पहले भी अपनी सफाई पेश की थी |
दरअसल आपको बता दे कि - श्रेया कालरा ने इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस किया था | जिससे की वहां गाड़ियों का आवागमन कुछ देर के लिए रुक गई | चौराहे के इर्दगिर्द डांस करती हुई एक खुबसूरत लड़की को देख सब ने आनंद उठाया | लोग उस वक्त समझ नहीं पा रही थी कि एक लड़की चौराहे पर डांस क्यूँ कर रही है ? बाद में जब मामला गरमाया , तो श्रेया ने कहा कि - मेरा उद्देश्य किसी भी तरह से पब्लिक को तंग करना नहीं था | मै तो लोगों के बीच जागरूकता लाना चाहती थी |
कोरोना को लेकर लोगों के बीच जागरूकता का कार्य कर रही थी , ताकि बेगर मास्क लोग घर से बाहर न निकले | साथ हीं दूसरी बात कि लोग रेड सिग्नल पर रुके | मेरे इस सन्देश पर वे लोग गौर करे - क्यूंकि हर साल सड़क दुर्घटना में एक - डेढ़ लाख लोगों की जान चली जाती है | इसलिए मै चाह रही थी कि - लोग सिग्नल पर रुके , रेड सिग्नल होने पर पार न करे | अब मै भी ये भी कहना चाहूंगी कि - सड़कों पर कोई भी इस तरह का स्टंट न करे |
शुक्रवार शाम को श्रेया कालरा अपने माँ के साथ इंदौर में ट्रैफिक थाने पहुंची | वहां ट्रैफिक DSP उमाकांत चौधरी से मिली और अपनी गलती के लिए उनसे माफ़ी मंगाते हुए कहा कि - मै ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहती हूँ | श्रेया ने मीडिया को भी बताया कि - मेरा उद्देश्य किसी तरह के पब्लिक पैलेस पर स्टंट करना नहीं था | मै मानती हूँ कि मेरा तरीका गलत था |
श्रेया थाने जाकर ट्रैफिक पुलिस के पास सॉरी बोल चुकी है और 200 रुपया का चालान भी कटवाया है |
श्रेया का विडियो जैसे हीं सामने आया , तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि - भावना जो भी हो , लेकिन तरीका गलत था | मंत्री महोदय ने श्रेया पर ट्रैफिक रूल्स के तहत करवाई करने की बात कही थी | इसी के तहत श्रेया पर धारा 290 के तहत FIR दर्ज किया गया |
DSP उमाकांत चौधरी ने कहा कि - जो भी बाते हो , ट्रैफिक थाने में आकर करनी चाहिए थी | थाने से स्वीकृति लेकर कदम बढ़ाना रुल का उलंघन नहीं होता | इस पर श्रेया ने कहा कि - आपने विडियो में देखा होगा कि सिग्नल के बाद भी दो व्यक्ति सिग्नल को नजरअंदाज कर आगे बढ़ रही थी | उमाकांत चौधरी ने कहा - जो भी करे , थाने से इजाजत लेकर करे |
खैर ...... यह अच्छा हुआ कि विवाद गहराने से पहले हीं श्रेया कालरा ने माफ़ी मांगते हुए थाने पहुंचकर अपनी चालान कटवा ली |
श्रेया ने कहा है कि - अब इन्स्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट डालेंगी , जिससे की आम जनता ट्रैफिक रूल्स को फ्लो करने के लिए प्रेरित हो और इनकी मंशा है कि - कुछ अच्छे प्रोग्राम ट्रैफिक पुलिस रूल्स को फ्लो करते हुए जनहित में जारी करे | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर