Breaking News
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी अफताब पूनावाला की 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है | अभी अफताब जेल में बंद है और केस की प्रक्रिया जारी है | साथ हीं इस केस में चार्जशीट दाखिल करना अभी बाकी है |
फिलहाल आदालत ने आरोपी को गर्म कपड़ा मुहैया कराने का आदेश जारी किया | वहीं अफताब ने आदालत से कानून की किताबे पढ़ने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की है |
श्रद्धा की हड्डी महरौली की जंगल से प्राप्त हुई जिसका DNA कराया गया तो पिता के DNA से मैच कर गई जिससे यह साबित हुआ कि वह हड्डी श्रद्धा की हीं थी | इस बीच पुलिस ने और भी कई सबूत इकठ्ठा किये हैं |
श्रद्धा के पिता का कहना है कि - जब सारे सबूत मिल गए और अफताब ने जब इसे स्वीकार भी किया और उसका नार्को टेस्ट भी कराया गया फिर उसे फांसी मिलनी चाहिए |
जानकारी के आधार पर अफताब पूनावाला के वकील ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका बढ़ाई थी मगर पुनः वापस ले लिया |
फिलहाल अफताब पूनावाला अब क़ानूनी किताब पढ़ना चाहते हैं जब जिंदगी दाव पर लगी है | आखिरकार क्यूँ प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है कि लोग एक दूसरे के मर्डर करने पर आतुर हो जाते है ? और मर्डर भी ऐसा जिससे छवि दागदार बन जाए और कहीं भी सहानुभूति की गुंजाइश न बचे | हर इंसान को गलत करने से बचना चाहिए | किसी से जब बने नहीं और साथ रहना कठिन हो तो ऐसे में कोर्ट का दरवाजा खटखटाए न कि कानून को हाथ में ले | अपराधी करार होने के बाद दुनिया में ऐसा कोई कानून का किताब बना नहीं जो किसी को सजा से मुक्त करा दे इसलिए लाख गुस्सा आये किसी पर भी तो अपने भविष्य की रक्षा स्वयं करे विचलित कभी न हो | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर