Breaking News
बॉलीवुड के बहुचर्चित अभिनेता "रमेश देव" जिसके नाम से लोग वाकिफ है , दिल का दौरा पड़ने से बुधवार 2 फ़रवरी को इनका निधन हो गया |
30 जनवरी को इनका 93 वां जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया जिसमे लोग शुभकामना देते हुए लम्बी उम्र की कामना भी की थी | मगर उन्हें यह कामना रास न आया और दिल का दौरा पड़ने से बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे इन्होने दुनियां को अलविदा कहा | इनकी मृत्यु मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई |
इनकी मृत्यु की खबर उनके पुत्र अभिनय देव ने दी है |
रमेश देव की पत्नी सीमा देव भी एक अभिनेत्री रही है | दोनों ने प्रेम विवाह किया था | इनकी लव स्टोरी एक मिशाल बनी थी | अपने पीछे ये दो बेटे को छोड़ गए जिसमे एक बेटे का नाम अजिंक्या देव और दूसरे का नाम अभिनय देव है |
अभिनय देव ने देल्ही बेल्ही और फ़ोर्स जैसी फिल्मो का निर्देशन किया है |
रमेश देव हिंदी और मराठी दोनों फिल्मो में अभिनय किया | अपने कैरियर की शुरुआत इन्होने 1962 में हिंदी फिल्म "आरती" से की थी | ड्रीम गर्ल , आनंद , आपकी कसम , मेरे अपने आदि ऐसे अनगिनत सुपरहिट फिल्मो में काम किया | जिसमे सुपरस्टार राजेश खन्ना , महानायक अमिताभ बच्चन , ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी , ही मैन धर्मेन्द्र और बिहारी बाबु शत्रुघन सिन्हा जैसे महान कलाकारों के साथ काम कर ख्याति अर्जित की ,जो एक इतिहास बना और ऐसे लोग सदैव याद किये जाते है |
इनकी मृत्यु की खबर ने सबको रुला दिया |
अभिनेता रमेश देव और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सीमा देव को मराठी सिनेमा का बेस्ट ऑन स्क्रीन व हाफ स्क्रीन कपल कहा जाता रहा | मराठी फिल्मो में इन्होने ज्यादा लीड रोल की और सैकड़ो फिल्मो में काम किया | ये दोनों अपनी एवर ग्रीन लव स्टोरी के लिए काफी चर्चित रहे और फैन्स के दिल में उतर गए | इन्होने अपनी शादी के 58 साल पुरे किये है | ये एक राजपूत सिसोदिया परिवार से तालुक रखते है |
इनकी शादी 1 जुलाई को हुई थी | साल 2013 में इन्होने अपने शादी के 50 वां साल पूरा होने पर कहा था - मेरी और सीमा की कमेस्ट्री बहुत अच्छी है | हमारी एक्टिंग और कैरेक्टर नेचुरल लगते है | क्यूंकि मेरी को एक्टर मस्ती में भरी हुई थी | इन्होने अपने मैरेज लाइफ के 50 साल पुरे किये जो बहुत कम लोग कर पाते है और जब इन्होने 52 एनीवर्सरी मनाया तो अपनी वाइफ को डायमंड की बैंगल्स गिफ्ट की थी | इनके सच्चे प्यार की मिशाल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स वाकिफ है |
लेकिन वहीं उनके कुछ भावुक शब्द आज उनके फैन्स को रुला भी दिया , जिसे उनकी पत्नी सीमा ने कभी इंटरव्यू में कहा था | क्यूंकि ये अक्सर इमोशनली ब्लैकमेल कर के मुझे कीमती गिफ्ट दिया करते थे | जबकि मुझे एक्सपेंसिव गिफ्ट पसंद नहीं , लेकिन वे कहते थे - मै तुम्हारे पास कल रहूँ न रहूँ , इसलिए आज मुझे तुम्हारे लिए ये खरीद लेने दो | इनकी पत्नी सीमा इनकी पहली गिफ्ट को कभी उतारा नहीं और वह पहला गिफ्ट डायमंड का इयर रिंग्स था |
आज रमेश देव इस दुनिया में नहीं | मगर ऐसे लोग कभी मरते नहीं और इतिहास बनकर सदैव विश्वपटल पर इन्द्रधनुषी रंग बिखेरते हुए पूर्णिमा की चाँद बनकर सदैव अपनी नूर का एहसास कराते है | आज बॉलीवुड व मराठी फिल्म इंडस्ट्री इनके खो जाने से काफी दुखी है | मगर इस राज से तो दुनिया वाकिफ है कि - जिसने भी धरती पर जन्म लिया उन्हें एक न एक दिन तो सफ़र करना हीं पड़ता है | आपको पुरे भारत की तरफ से श्रधांजलि | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर