Breaking News
मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते - होते टल गया और विमान सहित सभी यात्री बाल - बाल बच गए |
दरअसल सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट्स जो मुंबई से जामनगर जा रही थी , अचानक उस विमान के पुशबैक देने वाली वाहन में आग लग गई , जिसे लेकर एयरपोर्ट और विमान के अन्दर अफरा - तफरी मच गई |
पुशबैक वाहन में आग लगते हीं , 10 मिनट के अन्दर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा इसपर तुरंत काबू पा लिया गया , जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई |
सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - एयर इंडिया की फ्लाइट AIC-647 , 85 यात्रियों को लेकर मुंबई से जामनगर के लिए तैयार थी | विमान को रनवे तक लाने के लिए पुशबैक वाहन का इस्तेमाल किया जाता है , जो विमान को खींचकर रनवे तक लाता है | विमान के पास पुशबैक वाहन को पहुंचते हीं अचानक उसमे आग लग गई , जिसपर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया |
पुशबैक व्हीकल में आग कैसे लगी , इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और फिलहाल एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने भी इसपर कोई ब्यान नहीं दिया है |
एयरपोर्ट पर यह घटना दोपहर 11 बजे घटित हुई
| स्थिति सामान्य होने के बाद फ्लाइट 12 बजकर 4 मिनट पर उड़ान भरी | .... (
न्यूज़ :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर